राजस्थान में 15 लाख नौकरी के अवसर: क्या कर पायीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना वादा पूरा?

0
939
Vasundhara Raje Announced

2013 के अंत तक राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज थी। वर्ष 2013 के अंत में राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए चुनाव हुए। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की। बीजेपी ने मुख्यमंत्री राजे और प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में 200 में से रिकॉर्ड 163 सीटों पर विजय हासिल की। इन चुनावों से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशभर में सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी। Vasundhara Raje Announced

इस दौरान चुनावी यात्रा का नेतृत्व कर रही राजस्थान बीजेपी की दिग्गज और लोकप्रिय नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश में अगले 5 वर्षों के दौरान 15 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। माना गया कि मुख्यमंत्री के इस वादे ने प्रदेश के बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित किया और चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला। अब जब साढ़े चार साल से ज्यादा कार्यकाल राजे सरकार पूरी कर चुकी है और अगले विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किया गया 15 लाख नौकरियों का वादा पूरा किया गया या नहीं…

राजे सरकार ने ऐसे पूरा किया प्रदेश के 15 लाख युवाओं का नौकरी का सपना Vasundhara Raje Announced

बीजेपी के नेतृत्व वाली वर्तमान राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया है। फरवरी तक प्रदेश में 13 लाख 28 हजार 762 बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार दे चुकी थी। इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार उपलब्ध कराना शामिल है। राजे सरकार ने वादे के मुताबिक प्रदेश के बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया है। Vasundhara Raje Announced

Read More: ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम में कांग्रेसियों का फिर बना तमाशा

यह बात गौर लायक है कि कोई भी राज्य सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में 15 लाख सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं करा सकती है। सरकार ने निजी क्षेत्र में एमओयू के तहत और सरकारी विभागों को मिलाकर अभी तक बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 1 लाख 50 हजार पदों पर विभिन्न विभागों के लिए भर्ती कर रही है। इसमें से बड़ी संख्या में कई विभागों के लिए भर्ती की जा चुकी है।  Vasundhara Raje Announced

भर्तियों में इस बार अधिक से अधिक लाभ स्थानीय युवाओं को ही देने की तैयारी की जा रही है। इससे वर्तमान में चल रही भर्तियों में प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। सरकार ने यह तरीका इसलिए अपनाया है कि राजस्थान के बाहर के अक्सर यहां बड़ी संख्या में आवेदन कर देते हैं। सरकार ने स्थानीय युवाओं को लाभ दिए जाने और बाहरी को रोके जाने के लिए नए तरीके भी खोज लिए हैं। सरकार परीक्षा के सि​लेबस में राजस्थान की जानकारी अधिक से अधिक शामिल कर रही है जिससे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। Vasundhara Raje Announced

करीब 40 से ज्यादा विभागों के लिए की जा रही बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती Vasundhara Raje Announced

राजे सरकार इस वर्ष विभिन्न सरकारी विभागों में 1.50 लाख पदों पर भर्ती आयोजित करवा रही है। यह भर्तियां 40 से ज्यादा विभागों में रिक्त पदों के लिए की जा रही है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है। प्रदेश में शिक्षकों के करीब 80 हजार पदों पर भर्ती प्रकियाधीन है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Read More: बड़ी ख़बर: अब खातेदारी की एक हेक्टेयर ज़मीन पर भी खनन का अधिकार

वित्त वर्ष बजट में विभिन्न श्रेणी के एक हजार 832 विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की गई। बजट में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शैक्षिक उन्नयन के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती के अलावा अन्य कई विभागों में दिसंबर तक भर्तियां की जानी है। Vasundhara Raje Announced

इसमें शिक्षकों के अलावा प्रशासनिक सुधार में 11930, स्वास्थ्य विभाग में 6571, राजस्व विभाग में 2000 पटवारी, फोरेस्ट विभाग में 2500, पुलिस में एसआई के 400 से ज्यादा, कांस्टेबल के 13 से अधिक, 1000 नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर्स, 4514 द्वितीय श्रेणी नर्स, 5558 फीमेल हेल्थ वर्कर, 700 लाइब्रेरियन आदि के पद शामिल हैं।

इसके अलावा प्रदेशभर के ​नगर निकायों में 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर ली गई है। इन सबको देखते हुए कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वसुंधरा राजे ने अपना 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा कर दिखाया है। जोकि अपने आप में ​एक अनोखा रिकॉर्ड है। Vasundhara Raje Announced

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here