अस्वस्थ होने के बावजूद ली मुख्यमंत्री राजे ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मीटिंग

1
2401
Prime Minister jaipur visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे। हालांकि इस दौरे के कई राजनीतिक मतलब भी निकलेंगे। क्यूंकि प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित प्रदेश के दौरे को लेकर राज्य में तैयारियों जोरों पर है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई, 2018 को जयपुर दौरे पर आएंगे। Prime Minister jaipur visit

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर जयपुर में तैयारियां तेज कर दी गई है। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सत्ता और संगठन के नेताओं की बैठक ली। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और सी.आर चौधरी समेत राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभार निगम, आयोग और बोर्ड के अध्यक्ष शामिल हुए। Prime Minister jaipur visit

मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता और पुलिस महानिदेशक ओ.पी.गल्होत्रा समेत कई अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। जयपुर के अमरुदों का बाग में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री मोदी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से ढाई लाख से ज्यादा लाभार्थी जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। Prime Minister jaipur visit

Read More: राजस्थान में 15 लाख नौकरी के अवसर: क्या कर पायीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना वादा पूरा?

विधायकों को पेन ड्राइव में लाभार्थियों का डाटा उपलब्ध करवाया गया है। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि पीएम मोदी यहां केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के साथ ही आम लोगों को भी संबोधित करेंगे। कटारिया का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का बीजेपी को राजनीतिक लाभ जरूर मिलेगा।

जनप्रतिनिधि 30 जून तक करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क Prime Minister jaipur visit

तैयारियों को लेकर आयोजित इस अहम बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में चयनित सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों का पता और फोन नंबर उपल​ब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही इन सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री की जनसभा में लाने की जिम्मेदारी भी दी गई। इस दौरान पार्टी के जनप्रतिनिधियों को 30 जून तक जनसंपर्क कर लोगों को पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है। Prime Minister jaipur visit

Read More: ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम में कांग्रेसियों का फिर बना तमाशा

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर हुई बैठक के बाद जयपुर के 8 सिविल लाइंस में दो बैठकें और आयोजित की गई। जिसमें पहली बैठक भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई और उसके बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। यह बैठक संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने की।

सरकारी योजनाओं के सर्वाधिक ला​भा​र्थी जयपुर में, जैसलमेर में सबसे कम Prime Minister jaipur visit

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने वाले ला​भार्थियों की सर्वाधिक संख्या जयपुर जिले से होगी जबकि संख्या के हिसाब से सबसे कम ला​भा​र्थी जैसलमेर जिले से होंगे। जयपुर जिले से 18 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को इस सभा में लाया जाएगा। जबकि जैसलमेर से महज दो हजार लाभार्थी प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचेंगे। इसी तरह भरतपुर से आठ हजार, धौलपुर से पांच हजार, करौली से साढ़े पांच हजार, सवाई माधोपुर से साढ़े पांच हजार, जालोर से पांच हजार, कोटा से सात हजार, सिरोही से चार हजार, अलवर से साढ़े 13 हजार, टोंक से छह हजार जोधपुर से आठ हजार समेत हर जिले से राजधानी जयपुर की दूरी के अनुसार लाभा​र्थी तय किए गए हैं। जनसभा के दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से मिलकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तबीयत ठीक नहीं होने पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए जयपुर में विधायक व सांसद की बैठक ली। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे 25 जून से प्रस्तावित अपने 4 दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे को बीच में छोड़ कर वापस जयपुर लौट आयीं थी। मुख्यमंत्री राजे की अपने डूंगरपुर के दौरे के पहले दिन ही तबीयत ख़राब हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने चार दिवसीय कार्यक्रम को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री को डॉक्टर्स की टीम ने आराम करने की सलाह दी थी। बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर अहम बैठक ली।

1 COMMENT

  1. Nlc India project barsingsar kontekt pe karye krne vale Majduro ki samsiya v gramino ko berojgari Ka samna Karna padta h,, Majdur union barsingsar Bikaner kmpni me adhorti pawar Diya jay dhanyevad

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here