घने कोहरे के कारण हादसों में 3 की मौत, प्रदेश में 3 दिन बाद बारिश का अलर्ट

    0
    544

    जयपुर। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी सहित कई राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे है। घने कोहरे के कारण हुए अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं।

    3 दिन बाद बारिश की संभावना
    राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के ग्रामीण इलाकों में आज सुबह घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा। बीते दो दिन से राजस्थान के पांच जिले (सीकर, गंगानगर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू) घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है।