राज्य सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सफल हुई: मुख्यमंत्री

1
1588
CM Raje at Banswada
राज्य सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सफल हुई: मुख्यमंत्री

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने के राज्य सरकार के प्रयास सफल हुए हैं। अब हम प्रदेशवासियों से इन योजनाओं के बारे में सीधा फीडबैक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि 52 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद के बाद यह साफ है कि योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा बिना लीकेज के लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। CM Raje at Banswada

सीएम राजे गुरूवार को गंगापुरसिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। मुख्यमंत्री से संवाद के लिए आए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी राज्य सरकार की विकास योजनाओं और जनसंवाद कार्यक्रम की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्रसंघ पदाधिकारियों, चिकित्सकों, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इसके माध्यम से हम अपना फीडबैक सीधा मुख्यमंत्री को दे पा रहे हैं। CM Raje at Banswada

बीसलपुर से पेयजल की आपूर्ति के लिए सीएम राजे का आभार व्यक्त किया

CM Raje at Banswada
राज्य सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सफल हुई: मुख्यमंत्री

जनसंवाद के दौरान बौंली क्षेत्र से आये लोगों ने क्षेत्र में बीसलपुर से पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री राजे का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर आपने क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई है। इस पर सीएम राजे ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बीसलपुर से पेयजल आपूर्ति शुरू होने से पहले गर्मी के सीजन में जहां बौंली को प्रतिदिन करीब 125 टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता था अब पानी के परिवहन की जरूरत नहीं रही है।

Read More: राजस्थान में न्यूनतम दैनिक मजदूरी बढ़ी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा


साढ़े चार साल में राजे सरकार ने बामनवास में करवाए 800 करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आजादी के बाद जो काम हुए उससे कहीं अधिक काम पिछले साढ़े चार साल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार में सवाई माधोपुर जिले में 4 हजार करोड़ तक के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 800 करोड़ रूपए के विकास कार्य बामनवास विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौर के अंतिम दिन गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद करेंगी। इसके बाद उनका करौली जाने का भी कार्यक्रम है।

अब फोन पर मांग से ही मिल जाएगा विद्युत कनेक्शन: मुख्यमंत्री राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को गंगापुसिटी में बामनवास विधानसभा ​क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में 33 केवी क्षमता के 24 जीएसएस स्थापित हैं, जिनमें से 9 जीएसएस पिछले चार साल में बने हैं। नाननवास और मोरपा में दो नये जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब बामनवास जैसे ग्रामीण क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी।

CM Raje at Banswada
राज्य सरकार योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सफल हुई: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री राजे ने बताया कि क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर तक बिजली पहुंचाने के अभियान के परिणाम स्वरूप लगभग सभी घरों में आज बिजली के कनेक्शन हैं। इस पर बिजली कम्पनियों के सीएमडी आरजी गुप्ता ने बामनवास क्षेत्र में उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर टेलीफोन करने मात्र पर घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की।

बामनवास क्षेत्र के 72 हजार से अधिक किसानों का होगा फसली ऋण माफ

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से प्रदेश के लगभग 30 लाख किसानों का लगभग साढ़े 8 हजार करोड़ रूपए का ऋण माफ किया जा रहा है। इस योजना में 200 करोड़ रूपए के ऋण माफ कर बामनवास क्षेत्र के 72 हजार 482 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से बामनवास क्षेत्र में 3100 लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा देकर अब तक 19 लाख रूपए का बीमा क्लेम जारी किया है। उन्होंन बताया कि क्षेत्र में राजश्री योजना के माध्यम से 410 बेटियों के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की राशि वितरित की है।

प्रदेश में पहली बार बड़ी संख्या में अरसे से लाल बस्तों में बंद परिवाद हुए निस्तारित

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमने राजस्व न्यायालयों में अरसे से लाल बस्तों में बंद पड़े परिवादों को निस्तारित करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। अब तक न्याय आपके द्वार अभियान में बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 28 हजार 500 से अधिक प्रकरण निस्तारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 61 ग्राम पंचायतों में से 29 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं और 14 गौरव पथ प्रगतिरत हैं।

7 ग्राम पंचायतों में मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है तथा शेष 11 पंचायतों के लिए गौरव पथ प्रस्तावित हैं। सीएम राजे ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लगभग 852 जल संरक्षण कार्यों पर 14 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं।

Read More: सवाई माधोपुर को दो दिन में मिली 190 करोड़ की सौगात, आज दौरे का अंतिम दिन

बामनवास की सभी 61 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय इस वर्ष के अंत तक

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र की सभी 61 ग्राम पंचायतों में इस वर्ष के अंत तक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में 36 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में बदला गया है, जबकि 24 ग्राम पंचायत में पहले ही उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

शेष एक पंचायत में इस वर्ष ही उच्च माध्यमिक विद्यालय बना दिया जाएगा। सीएम राजे ने बताया कि ग्रामीण आवास योजना के तहत बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार 402 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलीं मुख्यमंत्री

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी बत्तीलाल, अमीन, रामावतार, प्रकाश माली और रामकेश से जाना कि किस तरह उन्होंने इस योजना का लाभ लेकर सवाईमाधोपुर और प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज कराया।

उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों मेघना, गोलमा और चिंकू के परिजनों तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लाभार्थी हेमलता, श्रीलता एवं सावित्री से भी फीडबैक लिया।

मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी एवं लैपटॉप किए वितरित

इससे पहले ​मुख्यमंत्री राजे ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को 13 स्कूटी एवं 5 लैपटॉप वितरित किए तथा विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना, शुभशक्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने लोगों के अभाव-अभियोग भी सुने।

कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर डॉ. गुप्ता को किया तत्काल निलम्बित CM Raje at Banswada

सीएम राजे ने कार्य में लापरवाही बरतने पर गंगापुरसिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को डॉ. गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उप सचिव, पशुपालन विभाग ने तुरंत प्रभाव से डॉ. गुप्ता के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए हैं। CM Raje at Banswada

गौरतलब है कि जनसंवाद के दौरान बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री राजे को डॉ. गुप्ता के कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी, जिस पर सीएम राजे ने त्वरित निर्णय लेते हुए डॉ. गुप्ता का निलम्बन के निर्देश दिए। CM Raje at Banswada

1 COMMENT

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here