सवाई माधोपुर को दो दिन में मिली 190 करोड़ की सौगात, आज दौरे का अंतिम दिन

0
1338
Cm Raje Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर को दो दिन में मिली 190 करोड़ की सौगात, आज दौरे का अंतिम दिन

राजस्थान की मुख्यमंत्री इन दिनों सवाई माधोपुर के तीन दिवसीय दौरे पर है। आज उनके दौरे का अंतिम दिन है। पहले दो दिनों में उन्होंने जिले की खण्डार व बामनवास सहित दो प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने दोनों विधानसभाओं को कुल 190 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। Cm Raje Sawai Madhopur

खण्डार को 147 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। यहां करीब 150 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है। वहीं बामनवास को 43 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास की सौगात मिली। इनके अलावा 50 करोड़ रूपए की अन्य घोषणाएं भी इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने की है। अंतिम दिन गंगापुरसिटी में भी 50 करोड़ से अधिक की सौगातें दिए जाने की संभावना है। Cm Raje Sawai Madhopur

Cm Raje Sawai Madhopur
50 करोड़ रूपए की अन्य घोषणाएं भी इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने की है।


खण्डार विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगातें Cm Raje Sawai Madhopur

  • चौथ का बरवाड़ा में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण। लागत: 15.91 करोड़ रूपए
  • शिवाड़ से चौथ का बरवाड़ा होते हुए सवाई माधोपुर तक सड़क निर्माण। लागत: 91.32 करोड़ रूपए
  • चौथ का बरवाड़ा में देव नारायण छात्रावास भवन निर्माण। लागत: 2.34 करोड़ रूपए
  • लहसोड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण। लागत: 1.30 करोड़ रूपए
  • रूपारेल में एनिकट निर्माण। लागत 1.18 करोड़ रूपए
  • ढील नदी पर चौथ का बरवाड़ा में एनिकट का लोकार्पण। लागत: 3.64 करोड़ रूपए।
  • ढील बांध व नहरों के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास। लागत: 21.69 करोड़ रूपए।
  • खण्डार महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास। लागत: 6 करोड़ रूपए
  • चौथ का बरवाड़ा में पंचायत समिति भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास। लागत: 2.40 करोड़ रूपए
  • चौथ का बरवाड़ा में तहसील भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास। लागत: 2.7 करोड़ रूपए
  • खण्डार के कोसरा में 33 केवी जीएसएस की घोषणा।

Read More: एक कमरे से शुरू करें अपना बिज़नेस, मोदी सरकार की इस योजना में नहीं है किसी निवेश की जरूरत

Cm Raje Sawai Madhopur

बामनवास विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगातें

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपल्दा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण। लागत: 1.85 करोड़ रूपए
  • बामनवास में नये 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास। लागत: 17.63 करोड़ रूपए
  • विभिन्न नॉन पैचेबल सड़कों के नवीनीकरण कार्यां का शिलान्यास। लागत: 14.98 करोड़ रूपए

Cm Raje Sawai Madhopur

इसके तहत:-

  • 4 किमी की गंगापुर गावड़ी शफीपुर सड़क,
  • 2 किमी की रामसिंहपुरा मोड से खुर्रा माताजी तक सड़क,
  • 5 किमी की नाननवास संपर्क सड़क,
  • 2 किमी की सांचोली संपर्क सड़क,
  • 2 किमी बंधावल से गण्डाल तक सड़क,
  • 3 किमी की जीवद संपर्क सड़क,
  • 5 किमी की गोठ संपर्क सड़क,
  • 2 किमी सराय मोड से दातासुती जिला सीमा तक सड़क और 2 किमी की कोहली प्रेमपुरा संपर्क सड़क शामिल हैं।
  • नवीन सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास। लागत: 8.52 करोड़ रूपए

इसके तहत:-

  • मीना कोलेता से भांवरा वाया नानेटा घाटी,
  • भिटोली से जोहरी की ढाणी,
  • चांदनहोली से रमजानीपुरा रोड,
  • सराय से गुडली सीमा तक,
  • धन्ना का बाग से दूधाला मंदिर तक बामनवास पट्टीकलां,
  • सीतोड़ बड़ी झोपड़ी से विजयसिंह गुर्जर की ढाणी तथा
  • भेडोली आश्रम से हनुमतपुरा तक की सड़कें शामिल हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here