एक कमरे से शुरू करें अपना बिज़नेस, मोदी सरकार की इस योजना में नहीं है किसी निवेश की जरूरत

    0
    1622
    Bed and Breakfast Scheme 
    एक कमरे से शुरू करें अपना बिज़नेस, मोदी सरकार की इस योजना में नहीं है किसी निवेश की जरूरत

    अगर बिना ​कोई निवेश किए केवल एक कमरे में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया जाए तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। केंद्र सरकार आम लोगों के लिए एक इनोवेटिव बिजनेस आइडिया लेकर आई है। मोदी सरकार की ओर से ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ स्‍कीम का हिस्सा बनकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। Bed and Breakfast Scheme

    खास बात यह है कि इसके लिए किसी निवेश की भी जरूरत नहीं है। आपको करना केवल इतना सा है कि अगर आपके घर का कोई कमरा खाली पड़ा है, तो आपको उस कमरे की जानकारी सरकार को देनी है और बस फिर हो गया आपका बिजनेस शुरू और कमाई भी। Bed and Breakfast Scheme 

    क्या है ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ स्‍कीम  Bed and Breakfast Scheme 

    असल में यह एक टूरिज्म संबंधी स्कीम है। अगर आप किसी मेट्रो या ऐसे शहर में रहते हैं, जहां टूरिज्म की अधिक संभावनाएं हैं तो आप घर से ही इस ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ बिजनेस का हिस्‍सा बन सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में भारत सरकार का टूरिज्म मंत्रालय आपकी मदद करेगा। बेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस के तहत एक कमरे से लेकर 6 कमरे तक टूरिस्ट के लिए दे सकते हैं। इस‍के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आपके घर में टूरिस्ट आकर ठहरते हैं और आपको उन्हें कमरा, बेड और ब्रेकफास्ट की सुविधा देनी होती है। आपको कमरे में टूरिस्ट जितने दिन ठहरते हैं, उतने दिन के लिए वह आपको पेमेंट करेंगे।

    Read More: राजस्थान में न्यूनतम दैनिक मजदूरी बढ़ी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

    कैसे करें अप्लाई Bed and Breakfast Scheme 

    इसके लिए अपने घर को टूरिज्म मिनिस्ट्री की बी एंड बी स्कीम के तहत रजिस्टर करना होता है। उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के बनाए कुछ स्टैंडर्ड का भी पालन करना होता है।

    • आपको फॉर्म-ए भरना होगा। यह फॉर्म मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की वेबसाइट और मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के रिजनल ऑफिस में भी मिल जाएगा। Bed and Breakfast Scheme 
    • अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन में पर्सनल जानकारी के अलावा एस्टैबलिशमेंट का नाम, कैटेगरी यानी गोल्ड या सिल्वर, मालिक का नाम, पोस्टल पता, टेलिफोन नंबर, ई-मेल, रेलवे स्टेशन से दूरी, एयरपोर्ट से दूरी, सबसे पास का शॉपिंग सेंटर, सबसे पास का बस स्टैंड आदि की जानकारी देनी होती है।
    • इसके अलावा, घर में रहने वाले सदस्यों की जानकारी के साथ बिल्डिंग और कमरों की फोटोग्राफ, इंटीरियर, बाथरूम, लिविंग रूम और बेडरूम की फोटो भी देनी होगी। Bed and Breakfast Scheme 
    • आपके घर में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट हैं या नहीं, यह बताना होगा।
    • इन सब के साथ आपको अपनी प्रॉपर्टी की जानकारी देनी होती है। इसमें प्लॉट एरिया, कवर एरिया, कमरों की संख्या, सिंगल बेड या डबल बेड, घर लीज पर है या अपना है, अटैच बाथरूम वाले कमरों की संख्या, कॉमन एरिया या लॉबी की जानकारी, डाइनिंग एरिया आदि की जानकारी शामिल है। Bed and Breakfast Scheme 

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here