मुख्यमंत्री राजे ने भोपालगढ़ को दी 15 करोड़ लागत की सौगात

1
1230
Vasundhara Raje in Bhopalgarh

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा प्रदेश के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होती नज़र आ रही है। रथ यात्रा के ​दौरान मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक बड़ी जनसभा को संबोधित करती है। इस दौरान वे क्षेत्र के लोगों की मांग पर बड़ी घोषणाएं भी कर रही है। इसके साथ ही करोड़ों की लागत के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी जा रही है। राजे हाल ही में जोधपुर संभाग की यात्रा पर थी। अपनी रथ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले की भोपालगढ़ विधानसभा को 15 करोड़ रुपए से अधिक लागत की सौगातें दी। Vasundhara Raje in Bhopalgarh

मुख्यमंत्री राजे ने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी में 15 करोड़ 12 लाख रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। उन्होंने यहां 15 लाख के पशुधन अरोग्य चल इकाई, 24 लाख 5 हजार की राजकीय पशु औषधालय खारियां खंगार, 25 लाख के राजकीय पशु चिकित्सालय रामड़ावास, 1 करोड़ 10 लाख का नया 38/11 केवी सब स्टेशन सालवा खुर्द तथा 87 लाख 87 हजार के नये 38/11 केवी सब स्टेशन रामड़ावास कलां का लोकार्पण किया। Vasundhara Raje in Bhopalgarh

Read More: ‘I would be proud If I have to give my life for Rajasthan’- CM Raje’s Reply to the Stone Pelters

इसके अलावा 12.30 करोड़ रुपए लागत के ग्रामीण गौरव पथ योजना (चर्तुथ चरण) व 23 मिसिंग लिंक योजना का भी शिलान्यास किया। राजे ने बावड़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्यों से नया परिवर्तन लाने के बहुआयामी प्रयास किए हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां विकास नहीं हुआ है। इतने विकास के बाद अब नया परिवर्तन स्पष्ट दिखाई दे रहा है। Vasundhara Raje in Bhopalgarh

भोपालगढ विधानसभा क्षेत्र में करवाए 3 हजार 400 करोड़ के विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे ने भोपालगढ क्षेत्र के विकास कार्यों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में भोपालगढ क्षेत्र व साईड की सड़कों के लिए 3 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत के कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि भोपालगढ में ही 400 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्य हुए हैं और अब 3800 करोड़ रुपए और मिलने जा रहे है। उन्होंने कहा कि 430 करोड़ की लागत से बावड़ी-भोपालगढ के अंदर पानी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब आईटीआई में नंबर 1 बनकर सबसे उच्च दर्जे पर पहुंच गया है। ई-मित्र के माध्यम से अब तो सीधे खाते में रकम पहुंच रही है। पोस मशीन के माध्यम से राशन तुरंत उठाया जा सकता है। राजे ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाया जा रहा है। इससे बीपीएल व गरीबों को निःशुल्क इलाज तथा दवाएं मिल रही है। Vasundhara Raje in Bhopalgarh

इतिहास में पहली बार हमने किया 9 हजार करोड़ का किसान कर्ज माफ Vasundhara Raje in Bhopalgarh

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमने राज्य में किसानों के लिए ऐतिहासिक पहली बार 9 हजार करोड़ के कर्जे माफ किए हैं। इसके साथ ही किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से नए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। राजे ने यहां रिफायनरी पर चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगेंगी और उससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में पढ़ने के लिए वहां स्कूल भी बन गया है। कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी एवं केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री सी आर चौधरी, परिवहन मंत्री यूनुस खान व जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. मेरी सरकार मेरा राजस्थान मैंडम जी में जिला राजसमद का रहने वाला हूं गाव मोरचना पोस्ट पसूनद मेरा i d b i Bank से लोन है तरपन हजार ऋण को में नहीं चुका सकता हूं तो मेरी मदद करें

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here