जन्म पर लिंगानुपात में व्यापक सुधार: सरकार ने लिए ये 5 कदम

0
1019
sex ratio rajasthan

राजस्थान में बीते कुछ सालों में लिंगानुपात में व्यापक सुधार देखने को मिला है। वर्ष 2011 की जनगणना के समय यह लिंगानुपात 888 था। यानि प्रति हजार लड़कों पर लड़कियों की संख्या 888 थी। प्रदेश सरकार सहित केन्द्र सरकार के सख्त रवैये के बाद अब धीरे—धीरे स्थिति सुधरने लगी है। राजस्थान में लिंग चयन प्रतिषेद अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के तहत कड़ी कार्रवाई के चलते बाल लिंगानुपात में खासा सुधार हुआ है। साल 2017—18 में यह बढ़कर 950 लड़कियां प्रति हजार लड़कों पर जन्म ले रही हैं। इसके लिए सरकार ने कुछ खास कदम उठाए हैं। आइए जानते हैं टॉप 5 उपायों के बारे में… sex ratio rajasthan

 

sex ratio rajasthan

योजना का शुभारम्भ केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा लिंग के अनुपात में समानता लाने की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है।  लिंग अनुपात में असमानता मानव के अस्तित्व के समाप्ति का संकेत है। अत: इस गंभीर समस्या पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को हरियाणा के पानीपत जिले में लागू की। देश में लिंग अनुपात में समानता लाने के लिए तथा बेटियों कि सुरक्षा और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से इस योजना को लागू किया गया है।

                                   राजश्री योजना sex ratio rajasthan

sex ratio rajasthan
बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 1 जून, 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री योजना राज्य में शुरू की है। यह वसुन्धरा सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई गई एक महत्वकांक्षा योजना है जिसमें बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।

Read More: भाजपा में जबरदस्त उत्साह: अगले माह से विजय संकल्प यात्रा

चाइल्ड केयर लीव

sex ratio rajasthan

योजना के तहत महिला कर्मचारियों को अपने बच्चे के वयस्क होने यानि 18 साल तक 730 दिन चाइल्ड केयर लीव लेने की छूट दी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने शासनकाल में वर्ष 2015 में महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव दिए जाने की घोषणा की थी। जिन महिला कर्मचारियों के बच्चों की उम्र 18 साल से अधिक हो चुकी हैं, उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। sex ratio rajasthan

शिशु के लिंग परीक्षण पर रोक

sex ratio rajasthan

राजस्थान में गर्भस्थ शिशु के लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए चिकित्सा विभाग के तहत पीसीपीएनडीटी सेल काम कर रहा है। पिछले चार वर्ष में पीसीपीएनडीटी सेल ने बहुत अच्छा काम किया है। यह सेल अब तक राजस्थान सहित सभी पड़ोसी राज्यों में लिंग परीक्षण के 116 मामले पकड़ चुका है। इसी का असर है कि राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना में यह लिंगानुपात जहां 888 था, वह अब बढ़कर 950 तक पहुंच गया है। sex ratio rajasthan

सुकन्या समृद्धि योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी इस योजना में एक हजार से डेढ़हजार रूपए तक सालाना रकम जता कराई होती है। इस खाते पर 9.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। लड़की के 18 साल की आयु होने पर आधार पैसा निकाला जा सकता है जबकि 21 साल होते ही अकाउंट बंद कर दिया जाता है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here