प्रधानमंत्री उज्जवला योजना: प्रधानमंत्री की ‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ को साकार करती एक योजना

    0
    1386
    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जवल भारत को साकार करने वाली केन्द्र सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना। ‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की है। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

    यह योजना एक धुंआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। इस योजना का ध्येय है गरीब परिवारों का जीवन धुएं से मुक्त करना। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं और परिवारों को रियायती दरों पर एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो साल में देशभर में 26.78 लाख गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

    योजना में क्या है खास

    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
    Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वर्ष 2019 तक देश के 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना इस योजना का लक्ष्य है। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस योजना का कार्यान्वयन कर रहा है। यह इतिहास में पहली बार है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इतनी विशाल कल्याण का कार्यान्वयन कर रहा है जो बीपीएल परिवारों से संबंधित करोड़ों महिलाओं को लाभ प्रदान करेगा।

    Read More: भाजपा में जबरदस्त उत्साह: अगले माह से विजय संकल्प यात्रा

    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विशेषताएं

    1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीपीएल परिवारों के लिए 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन, 1600 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ प्रदान करेगा Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
    2. कनेक्शनों को महिला लाभार्थियों के नाम पर जारी किया जाएगा। चूल्हे एवं रिफिल की लागत के लिए ईएमआई की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
    3. योजना के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने अगले 3 साल के लिए 8000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
    4. 2016 के बजट भाषण में योजना के बारे में घोषणा की गई और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2000 रुपये करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
    5. यह योजना प्रधानमंत्री के ‘गिव इट’ अभियान के मानार्थ है जिसके तहत 75 लाख मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों ने स्वेच्छा से अपने रसोई गैस सब्सिडी को छोड़ दिया है।

    पात्रता के मापदंड

    • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
    • आवेदक एक बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
    • महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
    • आवेदक परिवार के घर पहले से एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

    आवश्यक दस्तावेज

    • राशन कार्ड Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
    • पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र
    • एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
    • पासपोर्ट फोटो
    • बुनियादी विवरण जैसे नाम, संपर्क जानकारी, जन धन/बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नंबर आदि

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here