राजस्थान में 31 जुलाई से 27 सितंबर तक नहीं होंगे अफसर और कर्मचारियों के तबादले

    0
    2537
    transfer list rajasthan

    विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई विभागों में हो रहे लगातार तबादलों पर अब रोक लग गई है। ट्रांसफर पर यह रोक 31 जुलाई से 27 सितंबर तक लगी रहेगी। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों के तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि अगर राज्य सरकार किसी विशेष परिस्थिति में अफसर या कर्मचारी का तबादला करना चाहेगी तो निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेनी पड़ेगी। इसके बाद ट्रांसफर किया जा सकता है। transfer list rajasthan

    राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 जुलाई तक चुनाव से जुड़े कार्यों में एक ही जिले से तीन सालों से नियुक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को हटाने के राज्य सरकार को निर्देश दिए थे, जिसके चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में तबादले किए जा चुके हैं। प्रदेश में हाल ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

    आदेश लागू होने से एक दिन पूर्व किया 120 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर transfer list rajasthan

    प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर रोक 31 जुलाई से लागू हो चुकी है। लेकिन तबादलों पर रोक आदेश लागू होने से एक दिन पहले मंगलवार को 120 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। मंगलवार को प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशों के बाद कार्मिक विभाग ने 120 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की।

    Read More: किकी चैलेंज बन सकता है मौत का कारण: जयपुर पुलिस ने ऐसे किया अवेयर

    कार्मिक विभाग ने 30 जुलाई की तारीख में तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में 32 एपीओ आरएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। 9 आरएएस के तबादलों को निरस्त किया गया है, जबकि 2 आरएएस अफसरों को एपीओ किया गया है। माना जा रहा है कि अब किसी किसी भी विभाग में रोक लागू रहने तक ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे।

    इससे पहले सोमवार को दिनभर अफसर और कर्मचारी अपने तबादले के लिए मंत्रियों से सिफारिश कराने के लिए सचिवालय पहुंच रहे थे। हालांकि ट्रांसफर बैन पर राज्य सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है। सोमवार देर शाम प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारी ट्रांसफर बैन की फाइल को सीएमओ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सीएमओ से फाइल विभाग के अधिकारियों के पास मंगलवार को पहुंची। transfer list rajasthan

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here