पीएम मोदी ने इमरान खान से की बात, पाक चुनावों में जीत की दी बधाई

    0
    1057
    Narendra Modi With Imran Khan
    Narendra Modi With Imran Khan

    हाल ही में पाकिस्तान में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने जीत हासिल की है। इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने इस जीत के बाद पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई है। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास की अपनी दृष्टि भी दोहराई। Narendra Modi With Imran Khan

    पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीटीआई

    पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद का निचला सदन) के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनावों में बढ़त मिलने के बाद इमरान ने अपने एक भाषण में भारत से बातचीत की पक्षधरता की मंशा जाहिर करते हुए कहा था कि ‘दोनों देशों को अधिक से अधिक व्यापार करना चाहिए। अगर बातचीत के लिए भारत एक कदम आगे आता है तो वह दो कदम आगे आएंगे।’ Narendra Modi With Imran Khan

    Read More: किकी चैलेंज बन सकता है मौत का कारण: जयपुर पुलिस ने ऐसे किया अवेयर

    बहुमत साबित करने के लिए 21 सीटों की तलाश

    पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें से इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 116 सीटें जीती हैं। हालांकि पार्टी को सदन में बहुमत (137) साबित करने के लिए अभी भी 21 सीटों को जरुरत होगी। अब सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत होगी जिसके लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में जीत दर्ज की है। Narendra Modi With Imran Khan

    एक पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर हैं इमरान खान

    65 वर्षीय इमरान खान एक पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर भी हैं। उन्होंने 1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया और 1982 से 1992 के बीच टीम की बागड़ोर भी संभाली। 1987 के विश्व कप में भी वह टीम में मौजूद थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3,807 रन बनाने के साथ 362 विकेट भी हासिल किए हैं। Narendra Modi With Imran Khan

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here