किकी चैलेंज बन सकता है मौत का कारण: जयपुर पुलिस ने ऐसे किया अवेयर

    0
    2782
    Jaipur Police Kiki Challenge
    Jaipur Police Kiki Challenge

    कुछ समय पहले खूनी ब्लूव्हेल चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर पॉपुलर हुआ था। इस खेल ने कई बच्चों की जान ले ली थी। अब सोशल मीडिया पर लेटेस्ट ‘किकी चैलेज’ छाया हुआ है। लेकिन इसे किकी चैलेंज ना कह कर अगर ‘Life Challenge’ कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। Jaipur Police Kiki Challenge Rajasthan

    हर कोई अपनी जान पर खेल कर इस चैलेंज को पूरा करने में लग गया है। सबसे अजीब बात यह है कि बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। कई सितारों ने किकी चैलेंज (KiKiChallenge)के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिससे यह आम लोगों में भी लोकप्रिय हो रहा है। इसे केवल युवा ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी करने में लगे हैं। Jaipur Police Kiki Challenge Rajasthan

    इस गेम में चलती कार में डांस किए जाने और फिर स्टंट लगाने का चैलेंज है लेकिन लोगों के लिए फन बना किकी चैलेंज पुलिसवालों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस चैलेंज की वजह से कई हादसे सामने आ रहे हैं। यह डांसिंग मूव्स बड़ी दर्घटना को न्योता देने जैसा है। इसे लिए जयपुर पुलिस ने आमजन को एक अनोखे अंदाज से इस गेम को न करने और जोखिम के बारे में अवेयर किया है। Jaipur Police Kiki Challenge

    Read More: प्रदेश में लाखों को मिला सरकार की योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री

    जयपुर पुलिस ने अपनी पोस्ट में एक लड़के की हार चढ़ायी हुई तस्वीर को शेयर किया है, जिसके नीचे लिखा है, ‘केके की याद में, कीकी को प्यार करने वाला प्रेमी, जिसकी शिगी करते हुए मृत्यु हो गई।’ यहां देखें पोस्ट-

    क्या है किकी चैलेंज

    किकी चैलेंज’ एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। शिगी नामक एक कॉमेडियन ने इस चैलेंज की शुरूआत की थी। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है।

    साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। किकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।

    किकी चैलेंज पुलिस के लिए बना सिरदर्द

    किकी चैलेंज से भारतीय पुलिस परेशान हो गई है। दिल्ली सहित मुंबई, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान चलाए जा रहे हैं जहां पर लोगों को खतरनाक डांस स्टेप न करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वह लोगों को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दे रही है।

    कई देशों में लगा प्रतिबंध

    किकी चैलेंज कितना खतरनाक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कई देशों में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्पेन, इजिप्ट और यूएई इस डांस चैलेंज पर प्रतिबंध लगा चुका है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here