Rajasthan Police कांस्टेबल परीक्षा के लिए अब 25 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

0
2009

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए Rajasthan Police कांस्टेबल पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। राजे सरकार द्वारा लिए इस फैसले से राज्य के उन युवा प्रतिभावान अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा जो अब तक किसी कारण बस फॉर्म नहीं भर सके थे। वसुंधरा राजे सरकार प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। पुलिस कांस्टेबल के अलावा शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा आने वाले महीने में राजे सरकार कई विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर भर्ती करने वाली है।

5 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही है Rajasthan Police कांस्टेबल भर्ती

राजे सरकार ने हाल ही में प्रदेश में पुलिस स्टाफ की कमी और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की सोच के साथ 5500 कांस्टेबल के पदों की भर्ती को मंजूरी दी थी।  जिसके बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की थी। जिसके अनुसार 5390 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा 110 पद खेल कोटे के अलग से रखे गए हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया अलग से जल्द ही शुरू होगी।

Rajasthan Police

युवाओं को ध्यान में रखते हुए राजे सरकार ने दूसरी बार बढ़ाई गई है आवेदन ति​थि

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए दूसरी बार आॅनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। अब युवा अभ्यर्थी 25 दिसंबर, 2017 तक रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी। आॅनलाइन आवेदन राजकॉम इंफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) एवं विभाग की वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2017 को मध्यरात्रि तक भरे जा सकते हैं। आवेदन की शेष शर्तें विज्ञप्ति में दर्शाये गए अनुसार यथावत रहेंगी।

Read More: इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्डः विराट कोहली बने ‘इंडियन ऑफ द ईयर’

Rajasthan Police कांस्टेबल पदों के लिए अब तक आ चुके हैं 20 लाख आवेदन

इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अब तक 20 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं या 10वीं क्लास उत्तीर्ण है। इस भर्ती के ​जरिए कांस्टेबल चालक के 304 पद भी भरे जाएंगे। इसके अलावा टीएसपी व सहरिया क्षेत्र के 402 पद भी इस भर्ती से भरे जाएंगे। कांस्टेबलों की भर्ती जिलेवार होगी और मेरिट लिस्ट भी जिलेवार ही तैयार की जाएगी।

अंतिम चयन के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना होगा अभ्यर्थियों को

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों को विभिन्न चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले 75 नंबर की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। इसके बाद रिक्त​ पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जाएगी। जिसके बाद मेडिकल परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन होगा। अंत में अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here