कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष के ‘सट्‌टे’ का VIDEO वायरल, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

    0
    1098
    Congress Viral Video

    2013 में राजस्थान की 14वीं विधानसभा के लिए हुए चुनावों ने बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ बहुमत हासिल करते हुए 163 सीटें अपने नाम की थी। वहीं, प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक कांग्रेस मात्र 21 सीटों पर सिमटकर रह गईं थीं। इसके बाद देखें तो एक बात साफ नज़र आती है कि कांग्रेस के पास विधानसभा में सत्र के दौरान हंगामा करने के ​अलावा कोई काम नहीं रह गया है। कांग्रेस के विधायक किसी वाजिब मुद्दे पर बात​ उठाने की बजाय सिर्फ हंगामा कर विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करवाने का काम करते रहे हैं। कांग्रेस विधायक 14वीं विधानसभा के पहले बजट सत्र से अभी चल रहे आखिरी बजट तक बेवजह हंगामा करते रहे हैं। साथ ही बिना कोई ठोस मुद्दा के बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास किया है। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस विधायक व विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी के वायरल वीडियो पर कांग्रेस को जमकर घेरा। विधानसभा में कांग्रेस के शीर्ष नेता डूडी का इनदिनों एक वीडियो चारों ओर जमकर वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष के किस वीडियो पर विधानसभा अगले दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी है..

    आखिरी बजट सत्र में हंगामा के चलते विधानसभा दो बार करनी पड़ी स्थगित

    राजस्थान विधानसभा शुक्रवार को हंगामे के बाद अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के हालिया वायरल हुए एक वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ। 14वीं विधानसभा के आखिरी बजट सत्र में अब तक कांग्रेस विधायक वर्तमान सरकार के खिलाफ हंगामा करते नज़र आए थे लेकिन इस वीडियो वायरल मामले पर विपक्ष बीजेपी के विधायक और सरकार के मंत्रियों के निशाने पर रहा। बता दें कि उपचुनाव में सट्‌टा बाजार से जुड़े इस कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस बजट सत्र में पहली बार बैकफुट पर नजर आई। इस दौरान हंगामा के चलते विधानसभा दो बार स्थगित करनी पड़ी। Congress Viral Video

    Read More: महिलाएं हर चुनौती का सामना करने में सक्षम: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

    लगातार हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्रवाही अगले दिन के लिए कर दी गई स्थगित 

    कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के वायरल वीडियो पर विधानसभा में लगातार हंगामा जारी रहा तो सदन की कार्रवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष के वायरल वीडियो पर सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ ने कहा, मैंने खुद वीडियो देखा है, नेता प्रतिपक्ष क्या इस बात से इनकार कर सकते हैं कि आवाज़ उनकी नहीं है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद इस वायरल वीडियो मामले में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बयान दिया कि, ”वायरल वीडियो बिल्कुल असत्य, मैं गांव ढाणी में रहने वाला सट्टे के बारे में नहीं जानता, मैंने वीडियो नहीं देखा, भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे पर हंगामा करके सदन स्थगित करवाया, मेरे पास सट्टा लगाने के लिए पैसा नहीं है।” Congress Viral Video\

    नेता प्रतिपक्ष डूडी के वायरल वीडियो पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने साधा निशाना Congress Viral Video

    संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के हालिया वायरल वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की प्रवृति हमेशा से ही सामंती रही है। उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष का सट्टे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डूडी उपचुनावों में 3 करोड़ का सट्टा लगाने की बात कहते दिख रहे हैं। संसदीय कार्यमंत्री राठौड़ ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष का इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। Congress Viral Video

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here