पीएम मोदी की गरीबों को नई सौगात, देश की 50 करोड़ आबादी का होगा इलाज मुफ्त

    0
    658
    Narendra Modi In Mirzapur
    Narendra Modi In Mirzapur

    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिन के यूपी दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मिर्जापुर में यूपी के लोगों को 4008 करोड़ रुपए लागत की कई परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने यूपी को जो दो बड़ी सौगात दी उनमें एशिया की सबसे बड़ी बाणसागर नहर परियोजना और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रमुख है। Narendra Modi In Mirzapur

    प्रधानमंत्री ने यहां 108 जनऔषधि केन्द्रों का उद्घाटन भी किया। इन केन्द्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत कम दामों में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यहां विपक्ष पर भी जमकर निशाने साधे। इनके अलावा प्रधानमंत्री ने और भी कई बड़े ऐलान किए। आइये जानते हैं.. Narendra Modi In Mirzapur

    प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी से की अपने भाषण की शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के पहले दिन मिर्जापुर में अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी भाषा में की। उन्होंने सभा में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल का विकास हमारी प्रतिबद्धता है। यहां विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी-एनडीए सरकार सत्ता में आई है, पूर्वांचल में विकास का काम तेज हो गया है और इसके परिणाम आज हर कोई देख सकता है। Narendra Modi In Mirzapur

    Read More: जीएसटी के कारण देश का आम कारोबारी ईमानदार एवं पारदर्शी व्यवस्था से जुड़ा- केंद्रीय वित्तमंत्री

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें विकास करती है, ना कि अन्य पार्टियों की तरह जनता को बहकाने का काम। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया? पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानो की चिंता नहीं कि जिसके कारण किसानों के 20 साल बर्बाद हुए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के लिए सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। Narendra Modi In Mirzapur

    50 करोड़ आबादी का मुफ्त होगा इलाज, गरीबों को 1 रुपए महीने में मिलेगा बीमा Narendra Modi In Mirzapur

    पीएम मोदी ने कहा कि आज मिर्जापुर में 100 जन औषधि केन्द्रों का लोकार्पण किया गया है। ये जन औषधि केन्द्र गरीब, निम्न मध्यम वर्ग का बहुत-बड़ा सहारा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ऐलान किया कि ‘गरीबों को 1 रुपए प्रति महीने और 90 पैसे प्रति दिन के हिसाब से बीमा मिलेगा’। पीएम ने इसके साथ ही गरीबों को नई और बड़ी सौगात भी दी।

    उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, देश की 50 करोड़ आबादी को अब मुफ्त इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, गरीब को दवाई, किसान को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई और युवाओं को कमाई जहां सुनिश्चित होगी, जहां सुविधाएं अपार होंगी और व्यवस्था ईमानदार होगी, ऐसे न्यू इंडिया के संकल्प को सिद्ध करने में हम पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं’।

    Read More: राजस्थान आईटी के क्षेत्र में भी बेस्ट स्टेट, युवाओं को मिला रोजगार: वसुंधरा राजे

    बाणसागर परियोजना से 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा होगी Narendra Modi In Mirzapur

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘2014 में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने जब अटकी-लटकी-भटकी हुई योजनाओं को खंगालना शुरू किया तो उसमें इस प्रोजेक्ट का भी नाम आया।  इसके बाद बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई’। पीएम मोदी ने कहा, ‘लगभग 3,500 करोड़ की बाणसागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है। अगर ये प्रोजेक्ट पहले पूरा हो जाता, तो जो लाभ अब आपको मिलेगा, वो पहले से मिल गया होता’।

    मिर्जापुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज से आस-पास के जिलों को भी मिलेगा लाभ Narendra Modi In Mirzapur

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा​ कि मिर्जापुर में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब यहां का जिला अस्पताल 500 बेड का हो जाएगा। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको बहुत दूर नहीं भटकना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में एक और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बीते 2 वर्षों में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं। इसमें सरकार की योजनाओं का भी बड़ा प्रभाव है जो गरीबों का खर्च कम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निश्चिंतता का यही भाव, उन्हें नए अवसर भी दे रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here