शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया

0
2031
Rajasthan Teachers Honorarium
Rajasthan Teachers Honorarium

राजस्थान सरकार का चुनावी साल प्रदेश के शिक्षा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। 7वें वेतन आयोग के बाद अब राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के मानदेय/वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बढ़ा हुआ मानदेय इसी महीने यानि जुलाई माह से मिलेगा। सरकार ने बढ़े वेतन से ईपीएफ की कटौती करने की बात भी कही है। Rajasthan Teachers Honorarium

जिससे बिलों में कमी होने के कारण रिवर्ट नहीं करना पड़ें और शिक्षाकर्मियों के मानदेय का सयम पर भुगतान हो सके। आगामी महीनों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनावी साल में सरकारी विभाग के लिए यह एक बड़ी घोषणा कही जा सकती है।

इस संबंध में शिक्षा बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को मानदेय भिजवाने को कहा है। मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से से सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि 1 जुलाई, 2018 से 10 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। ऐसे में जुलाई माह के मानदेय बिल बनाकर 25 से 30 जुलाई के बीच भिजवाएं। Rajasthan Teachers Honorarium

आपको बता दें कि पिछले साल ही सरकारी विभागों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है जिसमें सभी का वेतन बढ़ाया गया था जिसमें डीए भी शामिल है।

Read More: जीएसटी के कारण देश का आम कारोबारी ईमानदार एवं पारदर्शी व्यवस्था से जुड़ा- केंद्रीय वित्तमंत्री

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राजस्थान सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य में शीघ्र ही तृतीय श्रेणी के 54 हजार पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों का कोई पद रिक्त नहीं रहेगा। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी, द्वितिय श्रेणी व प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती के आवेदन लिए जा चुके हैं।

दूसरी ओर, प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश बढ़ाने व पुराने छात्रों के प्रस्थान को रोकने के लिए माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू की है। योजना के तहत 8वीं कक्षा के सभी बच्चों को सप्ताह में तीन दिन स्कूल में गर्म पोष्टिक दूध पिलाया जाएगा। योजना का उद्देश्य बच्चों में पोष्टिकता को बढ़ावा देना है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here