जीएसटी के कारण देश का आम कारोबारी ईमानदार एवं पारदर्शी व्यवस्था से जुड़ा- केंद्रीय वित्तमंत्री

0
513

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जीएसटी की कामयाबी में देश के हर उस छोटे से छोटे व्यापारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसने पहली बार कर अदायगी को कर्तव्य समझा और राष्ट्रहित में इसे स्वीकार किया। जीएसटी ने देश के व्यापारी वर्ग को एक ईमानदार एवं पारदर्शी कर व्यवस्था से जुड़ने का अवसर दिया है। Union Finance Minister Piyush Goyal

पिछले करीब एक साल से लगभग 125 करोड़ की आबादी वाले इस देश के आम कारोबारी ने जिस भावना के साथ जीएसटी प्रणाली को अपनाया है, वह अभूतपूर्व है। यह कहना है केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल का। गोयल जीएसटी को लेकर जयपुर में प्रदेशभर से आए उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी मौजूद रहीं। Union Finance Minister Piyush Goyal

Union Finance Minister Piyush Goyal

उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने व्यापारियों की जायज समस्याओं के आधार पर समय-समय पर इसमें सुधार किए हैं। कर प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही एक-चौथाई से अधिक वस्तुओं की कर दरों में कमी की गई है जिसका लाभ व्यापारियों को तो हुआ ही, आम उपभोक्ता को भी राहत मिली। Union Finance Minister Piyush Goyal

Read More: Rajasthan’s e-Sakhi program is path to digital literacy

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की तारीफ की

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की तारीफ करते हुए पीयुष गोयल ने कहा कि वसुन्धरा राजे के रूप में राजस्थान को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो किसी भी विषय को गहराई के साथ समझने और निर्णय लेने की क्षमता रखता है। जिस संवेदनशीलता के साथ उन्होंने जीएसटी से जुड़ी व्यापारियों की आशंकाओं और समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाया और उनके हक में पैरवी की, वह काबिले-तारीफ है।

Union Finance Minister Piyush Goyal

जीएसटी से देश में कॉपरेटिव फेडरेलिज्म मजबूत हुआ: शेखावत

राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जीएसटी के कारण देश में कॉपरेटिव फेडरेलिज्म मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में जीएसटी को लेकर तहसील स्तर तक भी व्यापारियों से संवाद किया गया। उनकी आशंकाओं के समाधान के लिए अब तक 1200 से अधिक वर्कशॉप आयोजित की गयी हैं।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण, राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के सभापति एसडी शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहनलाल गुप्ता, अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त मुकेश शर्मा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) प्रवीण गुप्ता तथा आयुक्त जीएसटी आलोक गुप्ता सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here