राजस्थान आईटी के क्षेत्र में भी बेस्ट स्टेट, युवाओं को मिला रोजगार: वसुंधरा राजे

0
662
Skill Development Rajasthan
CM Vasundhara Raje on Skill Development Rajasthan

एक समय था जब राजस्थान को सूचना प्रौद्योगिकी में पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन आज आईटी सेक्टर में राजस्थान इतना आगे बढ़ गया है कि कर्नाटक जैसे आईटी के हब माने जाने वाले राज्य ने राजस्थान को कंसल्टेंट बनाया है। छोटे-छोटे कदम आगे बढ़ाकर राजस्थान लगातार तीन बार कौशल विकास में पूरे देश में सिरमौर बनकर गोल्ड मैडल जीत चुका है। Skill Development Rajasthan

यह कहना है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। राजे रविन्द्र मंच सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस की पूर्व संध्या पर कौशल विकास में आयाम स्थापित करने वाले युवाओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने एक सरकारी और एक निजी क्षेत्र में कौशल विश्वविद्यालय खोला है। बता दें, राजस्थान को इस साल पूरे देश में सबसे बेस्ट आईटी स्टेट चुना गया है। Skill Development Rajasthan

Skill Development Rajasthan
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिए अपने पूरे प्रयास कर रही है। आईटी के लिए अलग से फण्ड का प्रावधान भी किया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने अंदर छिपी हुई स्किल को प्रशिक्षण के माध्यम से निखारें और दुनिया में अपना परचम लहरायें। साथ ही आईटी के क्षेत्र में जो मौके हैं उनका भरपूर इस्तेमाल करें। Skill Development Rajasthan

Read More: 21 जुलाई को जयपुर दौरे पर रहेंगे अमित शाह: इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, जानिए

रोजगार पर बात करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बताया कि हमने राजस्थान के युवाओं को रोजगार कुशल बनाने के लिए वर्ष 2004 में आरमोल की शुरूआत 4 करोड़ के साथ की थी। आज कौशल विकास का बजट 1100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। हमारे लाखों युवा विश्व स्तरीय कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छे रोजगार पर लग चुके हैं। Skill Development Rajasthan

बीकानेर में लगेगा तीन दिवसीय आईटी जॉब फेयर

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे राजे ने बताया कि राजस्थान के युवाओं में क्षमता है, जरूरत सिर्फ उस क्षमता की पहचान करने की है। बीकानेर में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले आईटी जॉब फेयर में दुनिया की बेहतरीन कम्पनियां आएंगी और युवाओं को मौका देंगी। कौशल एवं उद्योग दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। इसीलिए हमने यह तय किया है कि राजस्थान के युवाओं को जो इण्डस्ट्री जितने ज्यादा रोजगार देगी उतनी ही उसे विशेष सब्सिडी मिलेगी। Skill Development Rajasthan

ट्रांस जेण्डर को भी  मुहिम में शामिल किया

Skill Development Rajasthan

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमारा मकसद हर हाथ कुशल बने और हर हाथ को रोजगार मिले का है। हमने सिंगापुर के साथ मिलकर हमने उदयपुर में उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया है, जिसमें पहले साल 400 युवा रोजगार कुशल बनेंगे। पचपदरा में स्थापित हो रही रिफाइनरी में भी स्किल डवलपमेंट टे्रनिंग सेंटर स्थापित किया जायेगा, ताकि रिफाइनरी के लिए प्रशिक्षित युवा उपलब्ध हो सके और युवाओं को रोजगार मिल सके। Skill Development Rajasthan

इस मौके पर उन्होंने ट्रांस जेण्डर नेहा एवं प्रकाश को स्टेज पर बुलाकर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उन्हें बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला राज्य बन गया है जिसने ट्रांस जेण्डर को भी कौशल प्रशिक्षण की मुहिम में शामिल है।

राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट लॉन्च

कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर दूसरों के लिए उदाहरण बने स्किल आईकॉन, स्किल एम्बेसेडर एवं अखिल भारतीय कौशल परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आरएसएलडीसी के न्यूज लैटर एवं सफलता की कहानियों की किताब का विमोचन करने के साथ राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी लॉन्च की।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here