पीएम मोदी 6 अक्टूबर को अजमेर आएंगे, राजस्थान गौरव यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल

0
578
PM Modi to visit Ajmer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी सप्ताह के अंत में राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पवित्र नगरी पुष्कर आएंगे। अजमेर जिले के पुष्कर में होने वाले गौरव यात्रा समापन समारोह के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह के लिए सभा स्थल कायड़ में भूमि पूजन करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के इस एक दिवसीय पुष्कर दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए तैयारियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से बैठकों का दौर लगातार जारी है। समारोह में प्रदेशभर से भाजपा के बूथ कार्यकर्ता अजमेर में एकत्र होंगे। PM Modi to visit Ajmer

मोदी की सभा के बाद प्रदेश में कभी भी लागू हो सकती है आचार संहिता PM Modi to visit Ajmer

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की पुष्कर में राजस्थान गौरव यात्रा समापन समारोह के दौरान होने वाली सभा के बाद राज्य में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। राजस्थान में दिसम्बर माह में चुनाव करवाए जाने की संभावना है। इधर प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी की पुष्कर यात्रा की तैयारियों में जुटा है, वहीं उनके प्रशंसकों में भी पुष्कर आने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी के तहत पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने अपनी कला के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया है।

Read More: Dravyavati river project; Inauguration to take place on Mahatma Gandhi’s birth anniversary

मोदी के स्वागत में उनके प्रशंसक ने बालू मिट्टी से रेत में उकेरी कलाकृति PM Modi to visit Ajmer

पीएम मोदी के स्वागत में स्थानीय सेंड आर्टिस्ट अजय रावत रावत ने पुष्कर के सेंडयून पॉइंट पर बालू मिट्टी से रेत पर प्रधानमंत्री की कलाकृति उकेरी है। रावत ने बताया कि मोदी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय लीडर हैं, और वे शनिवार को पुष्कर आ रहे हैँ। मैं उनका स्वागत अपनी कला के जरिए करना चाहता हूं। इसीलिए मैंने बालू पर उनकी आकृति उकेरी है।

रावत ने करीब चार घण्टों की मेहनत से बालू मिट्टी और गुलाल से यह आकृति उकेरी है। आकृति में पीएम मोदी ने एक हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल पकड़ रखा है। वहीं एक हाथ मे ग्लोब ले रखा है जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय कद का पता चलता है। रावत इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविद समेत देश के कई हस्तियों की आकृति रेत पर उकेर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। PM Modi to visit Ajmer

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here