धौलपुर में हुआ सड़क परिवहन का समग्र विकास, 2 हजार 574.50 लाख की लागत से हुआ 84.13 किमी सड़कों का निर्माण

0
763
Development in Dholpur

पिछले तीन सालों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धौलपुर के विकास में चार चांद लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों को गंदी और खराब सड़कों से मुक्ती देकर राजस्थान की मुखिया ने धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन साल में गांवों, शहरों और कस्बों को जोड़ने के लिए ग्रामीण गौरव पथ, शहरी गौरव पथ, नोन पेचेबल योजना, मिसिंग लिंक योजना के तहत 2 हजार 574.50 लाख की लागत से 84.13 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया हैं। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरुप राज्य सरकार द्वारा डीटी हाईवे पर सब्जी मंडी के लिए अंडरपास का कार्य भी किया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण गौरव पथ योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत 11 ग्राम पंचायतों में 11 किलोंमीटर संपर्क सड़कों का विकास किया हैं जिससे ग्रामीणों की राह आसान हुई हैं। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में 550 लाख रुपयों से ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण करवाया गया हैं। इसके अलावा ग्रामीण गौरव पथ के दूसरे चरण के तहत धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 ग्राम पंचायतों को उच्च गुणवत्ता की सड़कों से जोडने का कार्य किया हैं। इस 6 ग्राम पंचायतों में 6 किमी सीसी सड़कों के निर्माण पर 360 लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित हैं।

ये भी पढ़े : धौलपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास, डेढ़ साल में होगा क्षेत्र का कायापलट

नोन पेचेबल और मिसिंगलिंक योजना से हुआ सड़कों का निर्माण

धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सड़क विकास को महत्ता देते हुए नोन पेचेबल, मिसिंग लिंक प्रथम और द्वितिय फेज,शहरी गौरव पथ के तहत करीब  67.13 किमी सड़कों पर 1 हजार 664.50 लाख के कार्य करवाए हैं। इनमें नोन पेचेबल योजना के तहत 7 गांवों में 16.50 किमी सड़कों पर 307.50 लाख रुपए का व्यय किया गया हैं। मिसिंगलिंक योजना के प्रथम फेज के तहत धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 9.83 किमी सड़क निर्माण पर 295 लाख रुपए का खर्च किया गया हैं।

धौलपुर विधानसभा में मिसिंगलिंक योजना के द्वितिय फेज पर के तहत क्षेत्र की 4 गांवों को आपसे मे जोड़ा गया हैं। इसमें 2 किमी सड़क निर्माण पर 360 लाख रुपए का खर्च राज्य सरकार ने किया हैं। नोन पेचेबल योजना-21 के तहत राज्य सरकार ने 5 कस्बों को 10 किमी सड़कों से जोड़ा हैं जिस पर करीब 140 लाख रुपए का खर्च हुआ हैं।  नोन पेचेबल योजना-22 के प्रथम चरण में 10 गांव/ कस्बों में करीब 282 लाख रुपए की लागत से 19 किमी सड़कों का निर्माण किया गया हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here