पुष्कर सरोवर का पूजन करने साक्षी संग अजमेर पहुंचे धोनी

    0
    1909
    MS Dhoni
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे।

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे। यहां धोनी सहित साक्षी और जीवा ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा की। बाद में इकलौते ब्र​ह्मा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान धोनी की सास जाला भी उनके साथ मौजूद रही। साक्षी ने परिवार के साथ अजमेर दरगाह भी पहुंची और यहां धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की जीत के लिए जियारत की। MS Dhoni

    बता दें, धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल मैच खेलने जयपुर आए हुए हैं। यहां उनका मुकाबला मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स से है। धोनी की टीम पहले से ही प्लेआॅफ में पहुंच चुकी है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को मैच होना है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। MS Dhoni

    Read More: गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर चेती सरकार, मुख्यमंत्री राजे ने बुलाई बैठक

    इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी बुधवार को बांसवाड़ा के बजवाना में स्थित सीमेंट फैक्ट्री भी पहुंचे थे। तलवाड़ा हैलीपेड पर फैक्ट्री प्रबंधन ने धोनी का स्वागत किया। यहां धोनी की एक झलक पाने के लिए कई लोग हवाई पट्टी और फैक्ट्री परिसर पहुंचे हुए थे। इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘मेरे घर का नाम माही है और माही के परिसर में आकर आपके बीच समय बिताना अच्छा लगा।’

    गुलाबी ड्रेस में खेलेंगे रॉयल्स MS Dhoni

    11 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिंकसिटी में होने वाले आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम गुलाबी जर्सी में खेलने उतरेगी। रॉयल्स ने टाटा ट्रस्ट के सहयोग से शुरू किए प्रदेशव्यापी ‘कैंसर आउट’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मैच में गुलाबी जर्सी पहनकर खेलने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बची होने वाला मैच ‘कैंसर अभियान’ के तहत सभी के बीच कैंसर की शीघ्र जांच को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य के लिए समर्पित होगा। रॉयल्स के खिलाड़ी व कप्तान अजिंक्य रहाणे, हेनरिक क्लासेन, के.गौतम और महिपाल लोमरोर ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल में गुलाबी ड्रेस का अनावरण किया। MS Dhoni

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here