राजस्थान के किसानों को हुनरमंद बनाएगी मुख्यमंत्री राजे की ‘किस्मत योजना’, रोजगार के अवसर होंगे विकसित

0
4097
kismat yojana

राजस्थान किसानों का प्रदेश हैं यहा 60 से 70 फीसदी लोग आज भी खेती पर निर्भर हैं ऐसे में प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर विकास की बात आती हैं तो पहले किसानों की स्थिती सुधारने की बात होगी। क्योंकि राजस्थान किसानों के विकास के साथ ही प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसान हितेषी होने के साथ साथ दूरगामी सोच रखने वाली महिला भी हैं। मुख्यमंत्रा राजे किसानों के हितों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हैं। मुख्यमंत्री राजे ने किसानों के लिए कई योजनाओं को लागू किया हैं किसानों को समृद्ध और उन्नत बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजे ने ग्राम जैसे राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों के लिए ‘किस्मत योजना(नॉलेज इन्टिग्रेटेड स्किल माड्युल्स फॉर एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर एंड एनीमल हस्बेन्डरी ट्रेनिंग )’ लेकर आई हैं। kismat yojana

Read more: वसुंधरा राजे ने की हिंगोनिया में गौवंश की पूजा, हुईं भावुक, कहा पॉलीथिन और गौसेवा एक साथ नहीं चल सकती 

क्या हैं किस्मत योजना

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में किसानों की प्रगति के साथ प्रदेश का विकास करने में विश्वास रखती हैं। राज्य सरकार की ‘किस्मत योजना‘ (नॉलेज इन्टिग्रेटेड स्किल माड्युल्स फॉर एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर एंड एनीमल हस्बेन्डरी ट्रेनिंग )के अन्तर्गत राज्य के किसानों को कृषि, पशुपालन तथा बागवानी से जुड़े क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत किसान को नवीनतम तकनीक से जुड़े क्षेत्रो में प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे किसान सशक्त बन सकें। राज्य के प्रत्येक वर्ग में अपने रोजगार के अवसर को उन्नत बनाने के लिए हुनर विकसित हो तथा ‘किस्मत योजना‘ किसानों को अपने हुनर को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। kismat yojana

किस्मत योजना को लेकर हुई थी बैठक

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई ।  बैठक में शेयरधारकों ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने राज्य में किस्मत योजना को संचालन करने में रूचि दिखाई। इस अवसर पर आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक वर्ग में अपने रोजगार के अवसर को उन्नत बनाने के लिए हुनर विकसित हो तथा ‘किस्मत योजना‘ किसानों को अपने हुनर को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। kismat yojana

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here