37 हजार करोड़ की ईआरसीपी परियोजना से 13 जिलों को मिलेगा पानी

0
2259
Eastern Rajasthan Canal Project

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हाल ही में ईआरसीपी परियोजना के सिलसिले में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में हुई इस मिटिंग में वसुंधरा राजे ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) परियोजना के लिए केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी शीघ्र तय करवाने का आग्रह किया है। ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिससे राजस्थान की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल सुविधा और प्रदेश के 13 जिलों में सिंचाई की सुविधा सुलभ हो सकेगी। इस परियोजना के तहत दो लाख हेक्टयर भूमि में सिंचाई और 2 लाख हेक्टयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई सुविधा शुरू हो जाएगी। Eastern Rajasthan Canal Project

वसुंधरा राजे ने गडकरी से आग्रह किया कि ईआरसीपी परियोजना के लिए केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी तय करवाई जाए। उन्होंने नर्मदा एवं गंगनहर परियोजना से जुड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्रीय हिस्सेदारी की 328 करोड़ रुपए बकाया राशि जारी कराने का भी आग्रह किया। साथ ही नर्मदा कैनाल प्रोजेक्ट के रिवीजन की स्वीकृति प्रदान करने की भी मांग की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश की विभिन्न जल संसाधन एवं नदी परियोजनाओं तथा राजस्थान के लिए यमुना नदी के जल संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। Eastern Rajasthan Canal Project

इस अवसर पर गडकरी ने बताया कि राज्य की जल संसाधन से जुड़ी मरम्मत, जीर्णोद्धार तथा पुनरूत्थान की 14 करोड़ रुपए की लागत वाली 36 नई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश की इन परियोजनाओं के लिए पहली किश्त शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी। Eastern Rajasthan Canal Project

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here