वसुंधरा सरकार ने पिछले चार साल में ग्रामीण विकास पर खर्च किए 48 हजार 800 करोड़ रूपए

0
1756
Vasundhara Raje
Chief Minister of Rajasthan Vasundhara Raje

Four years of Vasundhara Raje

गत चार वर्ष में ग्रामीण विकास पर राज्य सरकार ने 48 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक राशि खर्च कर गांवों में बुनियादी सुविधाएं स्थापित की हैं। इसके विपरीत पूर्ववर्ती सरकार के समय पांच वर्ष में मात्र 30 हजार 659 करोड़ रूपए ही खर्च किए थे। यह कहना है ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर अपने विभागों के तहत कराये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे।

Read more: क्या है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, कैसे कर सकते हैं आवेदन 

उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल में ऐसी कोई पंचायत समिति नहीं होगी जिसके पास अपना भवन नहीं होगा। राठौड़ ने बताया कि सरकार के चार साल पूरे होने पर 7 से 13 दिसम्बर तक हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। अपने विभागों की उपलब्धियां बताते हुए राठौड़ ने कहा कि पिछले चार साल में राज्य सरकार ने अपनी उपलब्धियों के आधार पर श्रेष्ठता दर्ज कराई है। Four years of Vasundhara Raje

Four years of Vasundhara Raje

आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने गत चार वर्ष में मनरेगा में 15 हजार 790 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान में 4 हजार 998 करोड़, डांग विकास, मेवात योजना, मगरा योजना तथा सीमान्त विकास योजना में 1233 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। Four years of Vasundhara Raje

इसके अलावा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में विगत चार वर्ष में 2 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य आवास योजनाओं में 6 हजार 181 करोड़, सांसद विकास एवं विधायक विकास योजना में 2013 करोड़, स्वविवेक जिला योजना में 18 करोड़, गुरूगोलवल कर जनभागीदारी योजना में 427 करोड़, केंद्रीय वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग योजना में 15 हजार 258 करोड़ तथा ग्रामीण राजीविका के तहत गत चार वर्ष में 889 करोड़ रूपए का परियोजना व्यय किया गया है।

21 हजार गांव हो जाएंगे जल—आत्मनिर्भर हो जाएंगे

पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को जल की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 4 वर्षों में 21 हजार गांवों में जल संरक्षण के कार्य करवाए जाएंगे। अब तक चयनित 7742 गांवों में अभियान के तहत 3 हजार 125 करोड़ रूपए खर्च कर 2 लाख 23 हजार 319 कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं। पानी के टैंकरों में 57 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं मनरेगा के तहत गत चार वर्ष में 15 हजार 790 करोड़ रूपए से 5.40 लाख कार्य पूर्ण कर प्रदेश देश में चौथे स्थान पर रहा है। साथ ही 89 करोड़ मानव दिवस सृजित कर राज्य देश में तीसरे स्थान पर रहा। अब तक 4.50 लाख से अधिक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। Four years of Vasundhara Raje

9.20 लाख परिवारों को आवास  Four years of Vasundhara Raje

राज्य में 2022 तक सबको आवास उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य किया जा रहा है। विभिन्न आवास योजनाओं के तहत 9 लाख 20 हजार आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। वर्ष 2018-19 तक 6 लाख 75 हजार परिवारों को आवास स्वीकृत करने के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 44 हजार स्वीकृत किए गए हैं। मोबाइल एप के माध्यम से किश्त आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वहीं राजीविका परियोजना का प्रदेश की 92 पंचायत समितियों में विस्तार किया गया है। इसके तहत 69 हजार 50 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 8 लाख 10 हजार 212 परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

Four years of Vasundhara Raje

73.75 लाख शौचालयों का निर्माण, 17 जिले ओडीएफ

राठौड़ ने बताया कि राजस्थान स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2015-16 में 21.62 लाख तथा वर्ष 2016-17 में 27.94 लाख शौचालयों का निर्माण कर भारतवर्ष में प्रथम रहा है। विगत चार वर्ष में राजस्थान में 73.75 लाख परिवारों द्वारा शौचालय का निर्माण कर कीर्तिमान कायम किया गया है। आगामी तीन माह में 17 जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जाएंगे। वहीं अब तक 7 हजार 616 ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो चुकी हैं। Four years of Vasundhara Raje

3275 गांव बन रहे स्मार्ट, रिक्त पद भी भरेंगे

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में ग्राम सेवकों के रिक्त 3648 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। राज्य में नवसृजित 47 पंचायत समितियों में से 42 के भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है। इनमें से 28 के भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। साथ ही स्मार्ट विलेज योजना के तहत 3275 गांवों के समग्र विकास हेतु 33 हजार 679 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना में करीब 427 करोड़ रूपए खर्च कर विकास कार्य किए गए। Four years of Vasundhara Raje

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here