विद्याधर नगर के रोड शो में धक्का लगकर गिरने से कार्यकर्ता की मौत, लोगों में आक्रोश

    0
    105

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में चुनावी रैली के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक प्रचार के दौरान गाड़ी में पीछे की तरफ लटक गया था। इसके बारे में ड्राइवर को पता नहीं चला। कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक गाड़ी से नीचे गिर गया और सड़क पर पड़े पत्थर से सिर में चोट लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश
    दुर्घटना थाना पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ की तो युवक की पहचान गणेश नगर नांगल जैसा बोहरा निवासी अभिमन्यु शर्मा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना मुरलीपुरा थाना इलाके की है। मृतक के पिता का कहना है कि बेटा दीया कुमारी और नितिन गडकरी की रैली में गया था। इस दौरान किसी ने मार डाला। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

    सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं
    रिपोर्ट में पीड़ित पिता ने बताया कि 16 नवंबर को उनका बेटा अभिमन्यु शर्मा को विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी की रैली में शामिल होने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाया गया था। रैली के आयोजन का समय शाम 4.30 बजे से 7 बजे तक था। अचानक रैली में शामिल एक स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए अभिमन्यु को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस मामले की जांचकर रही है।