कांग्रेस प्रत्याशियों के काफिले पर पथराव: बोले- हाथ टूटा, लाठी मारी

    0
    113

    जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों का शुक्रवार को उनके क्षेत्र के गांवों में विरोध हुआ है। दोनों प्रत्याशियों के काफिले पर ग्रामीणों ने पथराव किया। दोनों विधायकों ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दौसा जिले के महवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला का शुक्रवार सुबह कंचनपुरा गांव में विरोध हुआ। दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में हुड़ला के हाथ और पीठ पर चोट लगी। काफिले की कारों के शीशे टूट गए।

    किरोड़ी लाल मीणा पर लगाया हमले का आरोप
    ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि हमले में मेरे हाथ और पीठ पर चोट आई। पीठ पर लाठी मारी गई। मेरे पीएसओ और कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है। हमारे काफिले की कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। हुड़ला ने आरोप लगाया कि यह हमला राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कराया है।

    आमने-सामने हुए बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता
    बांदीकुई डिप्टी ईश्वर सिंह ने बताया कि महवा विधानसभा क्षेत्र के गांव कंचनपुरा में शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच प्रचार को लेकर झड़प हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर कराई गई है। मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनके बाउंसरों ने युवको पीटा है। इसके साथ ही कहा कि वह ढोंग मे नंबर वन है।