वीकेंड कर्फ्यू: बाजारों में पसरा सन्नाटा, याद आए अप्रैल 2020 के दिन

    0
    669

    जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों के बाजारों में दिखाई दिया और इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष दुकानें बंद रही।
    प्रदेश में आम लोग बेवजह घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू लागू हुआ है और इससे लोग ज्यादा भयभीत नजर नहीं आ रहे हैं। यह दो दिन का कर्फ्यू होने से लोगों में विश्वास हैं कि दो दिन बाद फिर हालात सामान्य हो जाएंगे। इसके अलावा शुक्रवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेशवासियों को संबोधित कर अपील एवं हिम्मत बंधाने का असर भी आज देखने को मिल रहा है कि प्रदेश में कहीं भी अफरा—तफरी का माहौल नजर नहीं आ रहा।

    जगह जगह पुलिस तैनात
    शहरों में जगह-जगह पुलिस तैनात की हुई हैं लेकिन कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो रही और न हीं पुलिस को कोई मशक्कत करनी पड़ रही है। बाजारों में दूध, फल सब्जी एवं किराना की दुकानें जगह-जगह खुली हुई हैं। इससे भी लोगों को राहत मिली हुई हैं। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर भी नहीं प्राप्त हुई हैं। हालांकि वीकेंड कर्फ्यू से प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र राजसमंद, भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा एवं चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र को अलग रखा गया हैं और वहां मतदान के कारण हमेशा की तरह हालात लगभग सामान्य नजर आ रहे हैं।

    अप्रैल 2020 की यादें हुईं ताजा
    पुलिस कार्रवाई के भय के कारण लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। चारदीवारी के कई क्षेत्रों में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। यहां पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। कई जगह वीरान सड़कें देखकर अप्रैल 2020 में लगे लॉकडाउन की याद ताजा हो गई। चारदीवारी में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाए। इस दौरान पुलिस मित्रों पर फूल भी बरसाए और उनकी हौसला अफजाई की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने रिजर्व पुलिस लाइन से कोरोना की जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here