कोरोना का कहर : जयपुर के RUHS में बेड फुल, अब बरामदों में मरीजों का इलाज

    0
    579

    जयपुर। राजस्‍थान में कोरोना के बढ़ते मामलों से थमने का नाम नहीं ले रहे है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार को 3 मई तक ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ लागू करना पड़ा है। इसके तहत आगामी 3 मई तक प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्यालय, बाजार और संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान कर्फ्यू वाली सभी बाध्‍यताएं लागू रहेंगी। राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल भी मरीजों से फुल हो गया है। मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण बरामदों में भी बेड लगाने पड़े हैं। अगर जल्द ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश नहीं लगा तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। सबसे ज्यादा खराब हालात जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोचिंग सिटी कोटा के हैं।

    जयपुर का आरयूएचएस अस्पताल फुल
    राजधानी जयपुर स्थित आयूएचएस में 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और 205 आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं। इस अस्पताल से बेचैन करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां अस्पताल के बरामदों में बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेशभर में कोरोना के हालात देखें तो डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं, 42 लोगों की मौत हो गई। रविवार को कुल 10214 नए मामले आए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here