मौसम ने ली करवट : धूलभरी आंधी के साथ बारिश, कई जगह ओलावृष्टि

    0
    408

    जयपुर। राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के बाद शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। धूलभरी आंधियां चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। वहीं, इसके पास ही स्थित हनुमानगढ़ जिले में जोरदार धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई है। चूरू में भी मौसम बिगड़ गया है। वहां तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। बीकानेर में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। वहां हल्की बारिश हुई है।

    तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि
    शेखावाटी इलाके में आंधी के बाद पिछले तीन घंटे से अंचल के सीकर शहर, पाटोदा, कांवट सहित कई इलाकों में बरसात का दौर देखने को मिल रहा है। कांवट में इस दौरान चने के आकार की ओलावृष्टि भी हुई। तेज गरज व तूफानी हवाओं के साथ हो रही बरसात से मौसम में ठंडक हो गई है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले करीब तीन डिग्री की गिरावट के साथ 36.6 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार से मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन, तापमान में गिरावट का असर एक- दो दिन ओर जारी रहेगा।

    किसानों को सताने लगी चिंता
    श्रीगंगानगर में शुक्रवार दोपहर में मौसम ने पलटा खाया। उसके बाद जिले के घड़साना और सूरतगढ़ इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया। उसके कुछ देर बाद श्रीगंगानगर में भी तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गईं। इन दिनों एक तरफ जहां खेतों में गेहूं की कटी हुई फसल पड़ी है। वहीं, मंडियों में भी गेहूं रखा है। बारिश से किसानों को फसल के नुकसान चिंता सताने लगी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here