15 साल के इस राजस्थानी क्रिकेटर ने बिना रन दिए झटके सभी 10 विकेट

0
859
Akash Chaudhary Who Took 10 Wickets

राजस्थान में हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक क्रिकेट प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। कुछ खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं तो कुछ ने नई उपलब्धि हासिल की है, तो कुछ ने वो रिकॉर्ड बना दिया है जिसकी आज तक किसी क्रिकेटर ने सपनों में कल्पना तक नहीं की होगी। ये रिकॉर्ड तो यहीं कह रहे हैं कि राजस्थान में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ टैलेंटेड प्रतिभाओं की समय पर तलाश और उनको उचित मौके देने की। जी हां, आज हम इन्हीं प्रतिभाओं में से एक ऐसी प्रतिभा की बात करने जा रहे हैं जिसने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया है जो किसी के लिए भी तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। यहां तक की उसकी कल्पना करना उससे कई गुना मुश्किल है। आज हम बात कर रहे राजस्थान के एक छोटे से गांव की उस प्रतिभा की जिसने मात्र 15 वर्ष की उम्र में अपने कारनामे से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर ली है। उस प्रतिभा का नाम है आकाश चौधरी।

बिना कोई रन दिए सभी 10 विकेट किए अपने नाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित स्व. भंवर सिंह टूर्नामेंट के एक टी-20 क्रिकेट मैच में ऐसा रिकॉर्ड बना जिसकी कोई कल्पना करना भी संभव नहीं है। 15 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश चौधरी ने दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए पर्ल क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ बगैर कोई रन दिए सभी 10 विकेट झटके हैं। पूरे विश्व में टी-20 क्रिकेट मैचों में आजतक कोई भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि आकाश ने 10 विकेट के लिए कोई रन नहीं दिया है जो अपने आप में क्रिकेेट के किसी भी फॉर्मेट में आज तक नहीं हुआ था। अब यह रिकॉर्ड राजस्थान के इस युवा तेज गेंदबाज के नाम है।

आकाश के 10 विकेट में हैटट्रिक भी शामिल

आकाश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में बिना कोई रन देते हुए 2 विकेट लिए, उन्होंने दूसरे ओवर में भी बगैर रन के दो विकेट झटके, इसके बाद अपने कोटे के तीसरे ओवर में आकाश ने फिर से बिना कोई रन दिए विकेट लिए। आकाश ने अपने चौथे और अंतिम ओवर में हैटट्रिक सहित चार विकेट हासिल किए। इस प्रकार कुल मिलाकर 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए आकाश ने बिना कोई रन दिए विपक्षी टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, और क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और लेग ब्रेक गेंदबाज अनिल कुंबले 10 विकेट का कारनाम कर चुके हैं, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड टेस्ट मैच में था साथ ही उन्होंने एक पारी में 74 रन देते हुए ये 10 विकेट झटकने का कारनामा किया था। इस प्रकार आकाश का रिकॉर्ड क्रिकेेट के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

Read More: http://rajasthantruths.com/rajasthan-vasundhara-raje/

जहीर खान से मिली प्रेरणा इसलिए एथलेटिक्स छोड़ क्रिकेट को अपनाया

आकाश भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बड़े प्रशंसक है। आकाश कहते हैं कि उन्हें जहीर को देखकर ही क्रिकेट में आने का मन हुआ था। जहीर खान को आकाश अपने लिए प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। उन्होंने इसी कारण एथलेटिक्स छोड़ क्रिकेट को अपनाया और आज वह टी-20 में वह कारनामा कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।

भरतपुर के छोटे से गांव से निकला सुपर टैलेंट

आकाश चौधरी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के छोटे से गांव नांगला रामरतन के रहने वाले हैं। 2002 में जन्मे आकाश का क्रिकेट की ओर रूझान उनके बड़े भाई को देखकर हुआ जो जिला स्तरीय क्रिकेटर भी है। आकाश ने इस रिकॉर्ड के लिए अपने कोच और राजस्थान रणजी टीम के सदस्य विवेक यादव को दिया। उनका कहना है कि विवेक सर की सही गाइडेंस के कारण ही वो यह कारनाम कर पाए हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here