मुश्किलों और रूकावटों के बावजूद भी मजबूती से खड़ी हैं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

0
2871
वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बीजेपी सरकार को राजस्थान में आए करीब 4 साल हो चुके हैं। इस दौरान, सरकारी चिकित्सकों की 7 दिवसीय हड़ताल, गुर्जर आंदोलन और 7वें वेतनमान को लेकर सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन जैसे कई मुद्दे उठे। लोकसेवक विधेयक को लेकर विपक्ष ने सदन में घेरा। साथ ही अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का भार भी आ गया। लेकिन इन सभी के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज भी मजबूती से इन सभी मु​सीबतों का डटकर सामना कर रही है। Rajasthan CM Vasundhara Raje

 Rajasthan CM Vasundhara Raje

डॉक्टर्स की स्ट्राइक का अंत Rajasthan CM Vasundhara Raje

हाल ही में हुआ सरकारी चिकित्सकों व रेजीडेंट्स का आंदोलन इस बात का ताजा उदाहरण है। अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी चिकित्सकों ने हड़ताल कर मरीजों को रेजीडेंट्स डॉक्टर्स के भरोसे छोड़ दिया। प्रदेशभर में 30 से ज्यादा मौतें भी हुई और प्रदेश में चिकित्सीय अव्यवस्था के साथ विपक्ष ने भी हमला बोला लेकिन इसके बाद माननीय वसुंधरा राजे की यह संवेदनात्मक सोच का ही परिणाम है कि सरकारी चिकित्सक व रेजीडेंट्स की सभी 33 सूत्रीय मांगों को मांग लिया गया। हालांकि इन मांगों का वित्तीय भार राज्य पर काफी पड़ेगा लेकिन उसके बाद भी यह किया गया। हालांकि चिकित्सकों के साथ वार्ता में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ उपस्थित रहे लेकिन यह सब माननीय मुख्यमंत्री के इशारे पर ही किया जा रहा था। इसी का परिणाम है कि रविवार रात को चिकित्सकों ने फिर से काम पर लौटने की घो​षणा कर दी और मरीजों को दर्द समझा।

Read More: http://rajasthantruths.com/sanskrit-compulsory-rajasthan-schools/

 Rajasthan CM Vasundhara Raje

गुर्जर आरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास Rajasthan CM Vasundhara Raje

ऐसा ही कुछ हुआ था गुर्जर आंदोलन में जब गुर्जरों ने अलग से आरक्षण देने का मुद्दा उठाया था। हालांकि यह जानते हुए कि संविधान के मुताबिक किसी भी राज्य में आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता, यह प्रस्ताव विधानसभा में लाया गया। पूरजोर कोशिशों के बाद इसे लागू कर गुर्जरों सहित 5 अन्य जातियों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्त आरक्षण देकर इस कोटे को आरक्षण को 21 से 26 प्रतिशत किया जिससे यह प्रतिशत 49 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक जा पहुंचा। हालांकि इस संशोधन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने इस संशोधन को लागू करने में पूरजोर कोशिश की है। Rajasthan CM Vasundhara Raje

 Rajasthan CM Vasundhara Raje

धौलपुर में दर्ज की ऐतिहासिक जीत  Rajasthan CM Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे को विद्युत टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि के साथ ही कृषि किसानों का विरोध भी झेलना पड़ा था लेकिन उन्होंने राज्य विद्युत नियामक आयोग के प्रस्ताव को वापस रोल करके चिंताओं को साफ किया। माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रसिद्ध और लोकप्रियता को केवल इस बात से ही जाना जा सकता है कि कई गति​रोध व हंगामों के बीच धौलपुर उपचुनावों में विपक्ष ने इस सीट पर माननीय राजे को घेरने की पूरी कोशिश की थी। इसके बाद भी मुख्यमंत्री के प्यार और सम्मान की बदौलत ही इसी सीट पर पार्टी की शोभारानी ने जीट दर्ज कर इस बात को साबित कर दिया।

रामगंज कर्फ्यू के दौरान दिखाई दूरदर्शिता Rajasthan CM Vasundhara Raje

 Rajasthan CM Vasundhara Raje

राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में हुई वारदात को भला कौन भूल सकता है। यहां कुछ उपद्रवी व दंगाईयों ने पूरे इलाके में एक खौफ का माहौल उत्पन्न कर दिया था। कई दिन तक कफ्र्यू लगने के बाद भी पूरे शहरभर में इस इलाके का कोई असर नहीं पड़ा। यहां तक की सभी जगह का कामकाम प्रतिदिन की तरह चलता रहा। यह सब कुछ संभव हुआ है माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दुरदर्शिता और बेहतर राजनीति की वजह है।  Rajasthan CM Vasundhara Raje

किसान भाईयों के लिए भी वसुंधरा सरकार ने काफी कुछ बेहतर करने की कोशिश की है। गरीबों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत छत उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहना गलत न होगा कि माननीय वसुंधरा राजे ने तमाम मु​श्किलों का सामना करते हुए भी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार बखूबी तौर पर संभाल रखा है।  Rajasthan CM Vasundhara Raje

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here