कपिल शर्मा और बाबा रामदेव… एक कॉमेडी के तो दूसरे योग के दिग्गज हैं। एक तरफ कपिल शर्मा हैं जिनके सामने बड़े-बड़े सितारे भी संभलकर बात करते हैं कि पता नहीं वह किस बात पर उनका मजाक बना दें तो दूसरी तरफ बाबा रामदेव हैं जिनकी फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने एक ओलिंपिक मेडलिस्ट को भी पटखनी दी थी। लेकिन दोनों को एक साथ एक ही मंच पर देखना कितना मजेदार हो सकता है इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। खैर इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ के खास मेहमान बाबा रामदेव होंगे।
सेट इंडिया ने रामदेव स्पेशल एपिसोड की कुछ क्लिपिंग्स शेयर की हैं। एक क्लिपिंग में बाबा राम देव कपिल शर्मा को एक के बाद एक पटखनी देते नजर आ रहे हैं। बाबा से बचकर भागने की कपिल की कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं।
वहीं एक और क्लिपिंग में कपिल शर्मा बाबा रामदेव से उनकी उम्र पूछते नजर आ रहे हैं। लेकिन अपनी उम्र बताने की बजाए बाबा रामदेव उनसे कहते हैं, ‘उम्र उनकी पूछी जाती है जिनका ब्याह करना हो।’
शो में बाबा रामदेव यह भी बताते नजर आएंगे कि एक बार लॉस एंजिलिस में एक विदेशी महिला ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और इसके लिए वह अपने पूरे परिवार के साथ आई थीं, हालांकि बाबा ने वह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था। आज के एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू और मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर भी बाबा रामदेव के साथ योग के आसन लगाते दिखेंगे।