मंत्रिमंडल को लेकर क्या होगा फॉर्मूला, वसुंधरा राजे समर्थकों को कितनी मिलेगी तवज्जों?

    0
    105

    जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह कल 15 दिसंबर को होने जा रहा हैं। समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार RSS से जुड़ाव वाले ज्यादा चेहरों को ही मंत्री बनाए जाने की संभावना है। लेकिन क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर जमकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी जानकार संभावित मंत्रियों को लेकर अपने-अपने समीकरण बता रहे हैं।

    भजनलाल मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
    सियासत की नजरे इस बात पर भी टिकी हुई है कि मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद अब वसुंधरा के समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में कितना स्थान मिलेगा? इसके सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। सियासत में चर्चा है कि जिस तरह बीजेपी ने मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरे भजन लाल को मौका दिया। वैसे ही विधायकों के नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका दे सकती है।

    वसुंधरा राजे के समर्थकों को मिलेगी एंट्री या फिर होगा खेला
    ऐसे में राजनाथ सिंह की ओर से वसुंधरा को उनके समर्थकों को मंत्रिमंडल में मौका देने का आश्वासन दिए जाने के कयास भी लग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी वसुंधरा राजे के समर्थक विधायकों को शायद कम मौका दे सकती है। कयास हैं कि वसुंधरा समर्थकों के मंत्री बन जाने पर मंत्रिमंडल में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सकती हैं। ऐसे में अब सियासी सवाल उठ रहा है कि क्या अब मंत्रिमंडल में वसुंधरा खेमे के विधायकों को तवज्जो मिलेगा।