बीजेपी का चेहरा तो वसुंधरा राजे ही बनती दिख रहीं हैं, यात्राओं की सभाओं ने दिए संकेत

    0
    121

    जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चार परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत के लिए हुई सभाओं को देखें तो चेहरा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ही बनती नजर आ रहीं हैं। हालांकि, पार्टी ने हर क्षेत्र में वहां के बडे़ चेहरों को आगे रखा और उन्हें पूरी अहमियत भी दी। लेकिन इन सभाओं में केन्द्रीय नेताओं ने जो संकेत दिए और जनता की ओर से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला, वह इशारा कर रहा है कि पार्टी घोषित भले ही ना करे, लेकिन राजे को चेहरे के रूप में आगे बढ़ा रही है।

    इस तरह मिल रहे संकेत
    — इन सभाओ की शुरुआत के लिए चार केन्द्रीय नेताओं पार्टी अध्यख जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बुलाया गया और सभी ने जनता के बीच राजे का गर्मजोशी और विशेषणों के साथ परिचय दिया।
    — पार्टी सबसे बडे़ दो नेताओं में शामिल गृहमंत्री अमित शाह ने तो राजे के लिए यहां तक कहा कि उन्होंने ही राजस्थान को बताया कि विकास क्या होता है।
    — केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हालांकि राजे की ट्यूनिंग वैसे भी अच्छी है, लेकिन उन्होंने कई बार यह गिनाया कि राजे कैसे राजस्थान के कामों के लिए उनके पास चक्कर लगाती रही हैं।
    — पार्टी के चेहरे की दौड़ में वसुंधरा राजे, पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को गिना जा रहा था, लेकिन इनमें से सिर्फ वसुंधरा राजे, राठौड़ और सीपी जोशी ही ऐसे रहे हैं, जो चारों जगह नजर आए। इनमें से जोशी और राठौड़ प्रदेश में प्रमुख पदों पर हैं, इसलिए उनका होना जरूरी था, इनके अलावा सिर्फ राजे ही है जो प्रदेश में किसी अहम पद पर नहीं है, लेकिन यात्रा के पोस्टरों से लेकर सभाओं तक सब जगह नजर आईं।