कांग्रेस कार्यकर्ताओं का छलका दर्द, बोले- हमारी हालत कुत्ते जैसी…

    0
    150

    जयपुर। राजस्थान के अशोक गहलोत दावा कर रहे है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार एक बार फिर से रिपीट होगी। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनके नेता सुनने को तैयार नहीं है। हाल ही में प्रदेश के बहरोड़ पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी और गुजरात कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह पटेल के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि आज हमारी हालत कुत्ते जैसी हो गई है। राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है।

    विधायक बलजीत यादव पर आरोप
    इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की आज हमारी ये हालत है की हम ना घर के रहे और ना ही घाट के। जब हमारी सरकार में हमारी ही नहीं सुनी जाएगी तो फिर किसके लिए काम करें। स्थानीय नेताओं ने बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक ने तो बहरोड़ से कांग्रेस पार्टी को जड़ से ही खत्म कर दिया।

    आने वाले समय मे कांग्रेस हो जाएगी खत्म
    कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी गई तो आने वाले समय मे कांग्रेस खत्म हो जाएगी। वहीं अलवर प्रभारी हिम्मत पटेल ने कहा की मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं। आपने जो बातें मुझे बताई है, उसको मैं पार्टी के आला अधिकारियों को बताऊंगा।