अमित शाह-वसुंधरा की जुगलबंदी के पीछे क्या है राज, क्या विधानसभा चुनाव से बदल गई रणनीति

    0
    140

    जयपुर। प्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेणेश्वर धाम में परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आगाज किया। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंघरा राजे ने अमित शाह की तारीफ की। अमित शाह की तारीफ के सियासी मायने निकाले जा रहे है। परिवर्तन यात्रा के दौरान अमित शाह ने भी वसुंधरा राजे की तारीफ की। सियासी जानकार दोनों नेताओं की एक-दूसरे की तारीफ के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अमित शाह वसुंधरा राजे को केंद्रीय भूमिका में लाना चाहते हैं। लेकिन वसुंधरा राजे राजस्थान छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। यहीं वजह है कि इस बार पार्टी ने वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित नहीं किया है।

    अमित शाह-वसुंधरा राजे की ‘केमिस्ट्री’ के मायने
    इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में वसुंधरा राजे और अमित शाह के साथ एक मंच साझा करते हुए देखा नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिली। राजे का इस रैली में बोलने का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन अमित शाह ने जोर देकर उनसे रैली को संबोधित करने को कहा। शाह ने ये भी कहा कि राजे के बोलने के बाद ही वह रैली को संबोधित करेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि अभी तक बीजेपी में वसुंधरा राजे को कथित तौर पर किनारे करने की कोशिश हो रही थी, लेकिन पीएम मोदी के बाद पार्टी के सबसे शक्तिशाली नेता अमित शाह के मंच पर यह केमिस्ट्री स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी ने राजस्थान में अपना घर व्यवस्थित कर लिया है।