परिवर्तन यात्रा : शेखावत, वसुंधरा, राठौड़ फिर एक मंच पर, राजे गहलोत पर बरसीं- वो दिन गए जब महिलाएं चुप रहती थी

    0
    126

    जयपुर। बीजेपी की ओर से परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामदेवरा (जैसलमेर) से रवाना करेंगे। इससे पहले जनसभा होगी इसके लिए प्रदेश के सभी बड़े नेता रामदेवरा पहुंच चुके हैं। इससे पहले भी जोधपुर जिले के बालेसर में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए थे तो मंच पर सभी बड़े नेता दिखे थे। अब एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य बड़े नेता एक ही मंच पर होंगे।

    बेणेश्वर धाम में वसुंधरा राजे की हुंकार
    बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बेणेश्वर धाम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने जनजाति के लोगों का शोषण किया। यहां विकास तो हुआ, लेकिन खास लोगों का। भ्रष्टाचार कर भोले-भाले आदिवासियों से उनका जल, जमीन और जंगल छीना। मुफ्त बिजली की सरकार की घोषणा पर तंज कसते हुए राजे ने कहा कि बिजली है ही नहीं, फिर मुफ़्त कैसी? हमने गावों में भी घरेलू बिजली 22 से 24 घंटे दी। बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमैल करना आम है। पेपर लीक हो रहे हैं। पर अब वो दिन गये जब महिलाएं चुप रहती थी, अब नारी शक्ति गहलोत सरकार से बदला ले कर रहेगी।