राजे ने पूरी की धौलपुर के लोगों की 50 साल पुरानी सबसे महत्वपूर्ण मांग

0
1187
vasundhara raje

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाल ही में प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र के दौरों पर थी। राजे इस दौरान शेखावटी क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। दरअसल, मुख्यमंत्री राजे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सीकर और झुंझुनूं जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर थी। जहां राजे ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता उनके लिए विभागीय और राज्य स्तर पर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे इनका अतिशीघ्र निराकरण किया जा सके। मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने हाल ही में 13 दिसंबर को अपने कार्यकाल के चार साल पूर्ण किए हैं। सुराज के 4 साल पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री जिलेवार कर्इ् महत्वूपर्ण सौगातें दे रही हैं। झुंझुनूं में जश्न के चार साल मनाने के दौरान प्रदेश को बड़ी सौगातें देने के बाद अब वे धौलपुर जिले के लोगों को बड़ी सौगातें देने जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री राजे आज धौलपुर पहुंची। आइये जानते हैं सीएम राजे ने धौलपुर को कौन-कौनसी महत्वपूर्ण और बड़ी सौगातें दी है… vasundhara raje

Read More : आईटी के उपयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव: राजे

राजे ने 852 करोड़ की चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना की दी बड़ी सौगात vasundhara raje

शुक्रवार का दिन धौलपुर जिले के लिए ऐतिहासिक हो गया। जिले के लोगों की 50 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धौलपुर को 852 करोड़ की चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना की सौगात दी। राजे शुक्रवार दोपहर हेलीकॉप्टर से धौलपुर पहुंची। हेलीपेड पर उतरते ही वहां पहले से मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राजे का फूल-मालाओं से शानदार स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राजे ने धौलपुर जिले को चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना सहित हजारों करोड़ की कई योजनाओं की सौगातें दी। सीएम राजे से आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर जैन मुनि तरूण सागर महाराज ने भी औपचारिक मुलाकात की। vasundhara raje

चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना से धौलपुर जिले के 235 गांवों को मिलेगा पानी vasundhara raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना के रूप धौलपुर जिले के लोगों की यह 50 साल पुरानी मांग पूरी की है। सीएम राजे ने चम्बल लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से धौलपुर जिले के कुल 237 गांवों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि परियोजना से धौलपुर के 176, राजखेड़ा के ​76 और सैंपउ के 21 गांवों को लाभान्वित होंगे। परियोजना से 38,550 हैक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी। राजे ने कहा कि 852 करोड़ की इस परियोजना का 3 साल में काम पूरा हो जाएगा। vasundhara raje

23 सड़कों के मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास vasundhara raje

मुख्यमंत्री राजे ने करोड़ों रूपए लागत की 23 सड़कों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। राजे ने कहा कि हमारे सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कर रही है। विकास की रफ्तार आगे भी इसी तरह से चलती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि अब प्रदेश के किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, हमारी सरकार किसान के साथ हर कदम पर खड़ी है। प्रदेश के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके इसके लिए हमारी सरकार भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में वर्तमान राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में कई गुना अधिक विकास कार्य किए हैं। राजे ने यहां अलीगढ़ सख़वारा एनिकट और गढ़ी चटौला, जसूपुरा के एनिकट कार्य का भी शिलान्यास करते हुए क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी। राजे ने कहा कि हमारे कार्यकाल में नए सीएसएस का निर्माण हुआ है।

चार भवनों का लोकार्पण और 14 विकास कार्यों का किया शिलान्यास vasundhara raje

सीएम राजे ने अपने धौलपुर कार्यक्रम के दौरान धौलपुर जिले को विकास कार्यों की बड़ी सौगातें देते हुए 4 नए भवनों का लोकार्पण और 14 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। राजे ने धौलपुर सीवरेज विस्तार सिस्टम का भी शुभारंभ किया। इसके सा​​थ ही उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और सम्प्रेषण किशोर गृह के नए भवनों का भी उद्घाटन किया। राजे ने अंबेडकर पार्क के लिए जमीन आवंटन को भी मंजूरी दी। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री यूनुस खान और जल संसाधन मंत्री रामप्रताप भी मौजूद रहे। इनके अलावा धौलपुर जिले के कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। vasundhara raje

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here