सिस्टम की रि—इंजीनियरिंग से बढ़ी रफ्तार राजस्थान को बनाएगी विकास का मॉडल स्टेट

0
743
rajasthan

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राजविकास की सातवीं बैठक में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के लिए शुरू किए गए नवाचार ‘राजविकास‘ के सकारात्मक परिणामों पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास की यह रफ्तार यूं ही बनी रहे, ताकि हम सब मिलकर राजस्थान को विकास का मॉडल स्टेट बना सकें। उन्होंने कहा कि हम विकास की गति बढ़ाने के लिए सिस्टम की रि-इंजीनियरिंग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण हो तथा जनहित में त्वरित निर्णय लेकर विकास परियोजनाओं में लगने वाले समय और लागत में कमी लाएं। परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी तो इनका फायदा आमजन को मिलेगा और राजस्थान देश में एक तेजी से बदलते राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाए रख सकेगा। Rajasthan

rajasthan

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिला कलक्टरों से स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की जानकारी ली और शौचालय निर्माण के काम में तेजी लाकर अपने-अपने जिले को शीघ्र ओडीएफ बनाए जाने के निर्देश दिए। बनाएं। उन्होंने शासन सचिव पंचायतीराज नवीन महाजन एवं प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन डॉ. मंजीत सिंह को निर्देश दिए कि जिन जिलों में अभियान में और तेजी लाने की आवश्यकता है, वहां स्पेशल सैल गठित करें और मानव संसाधन बढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्य सचिव अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डीबी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: राजस्थान चुनाव 2018 : गुजरात के चुनावों का पड़ेगा सीधा असर

‘देश के टॉप-50 क्लीन सिटीज में शामिल हों हमारे शहर’ Rajasthan

मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान को मार्च-2018 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने के लक्ष्य की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता रैंकिंग को वहां के लोगों के लिए गौरव का विषय बनाएं। इसके साथ ही राजस्थान के शहर देश के टॉप-50 और टॉप—10 स्वच्छ शहरों में स्थान बनाए जाने की उम्मीद की। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनवरी माह में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी मापदंड पूरे करें और जनप्रतिनिधियों तथा आमजन को इस मुहिम से जोड़ें।

बोराबास-मंडाना पेयजल परियोजना का काम 30 जून तक पूरा करने के निर्देश

राजे ने कोटा जिले के बोराबास-मंडाना वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को अगले साल 30 जून तक पूरा कर इससे संबंधित सभी 60 गांवों में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के दूसरे चरण, चम्बल-सवाईमाधोपुर-नादौती पेयजल स्कीम, पोकरण-फलसूंड-बालोतरा लिफ्ट वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट सहित अन्य पेयजल परियोजनाओं का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। Rajasthan, Rajasthan

अन्नपूर्णा वैन्स की नियमित चैकिंग करने को कहा Rajasthan

राजे ने निर्देश दिए कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में संचालित अन्नपूर्णा रसोई वैन को ऐसे स्थान पर खड़ा किया जाए जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें और रसोई में उपलब्ध खाना व्यर्थ न जाए। उन्होंने इस योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री की नियमित चैकिंग करने के निर्देश भी जिला कलक्टरों को दिए। Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here