सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त के बीच उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरु हो गया। मतदान केन्द्रों पर सात बजे से पहले ही मतदाताओं की चहल पहल शुरु हो गई थी। उम्मीदवारों के समर्थकों ने तो मतदान केन्द्रों के बाहर तडके से ही डेरा डाल दिया था।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलो की चौकसी काफी बढी हुई है। मिश्रित आबादी वाले मतदान केन्द्रों पर खास चौकसी बरती जा रही है। कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली है, लेकिन समय रहते ठीक कर लिया गया। इससे मतदान प्रभावित होने की सूचना नहीं है।
721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इस चरण में समाजवादी पार्टी(सपा) के कद्दावर नेता एवं सूबे के मंत्री आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, मंत्री महबूब अली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तथा इमरान मसूद समेत 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। दूसरे चरण में 2.60 करोड से अधिक मतदाता इलेक्ट्रानिक वोभटग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।इस चरण में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली तथा बदायूं जैसे संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्रों की 67 सीटों के लिए 721 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
15 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
इसमें 15 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 36 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के दौरान हेलीकाप्टर और ड्रोन कैमरे के जरिये कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कई केन्द्रों पर वीडियो रिकार्डिग तथा कई केन्द्रों पर मतदान की सजीव कवरेज किया जा रहा है।
यहां पर हो रहा हैं मतदान
इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तथा बदायूं जिलों के बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन(सु) गंगोह, नजीबाबाद, नगीना(सु), बढापुर, धामपुर, नहटौर(सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, गुन्नौर, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), बहेडी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर(सु), बिथरीचैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, धनौरा (सु), नौगांव सादात, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत, बरखेडा, पूरनपुर(सु), बिलासपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर(सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां(सु), शाहजहांपुर, ददरौल, बिसौली(सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखपुर और दातागंज विधानसभा सीटों पर कल सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।
मुस्लिम वोट हार जीत में निभा सकते हैं मुख्य भूमिका
इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की अधिकतर सीटों पर मुस्लिम वोट हार जीत में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। करीब 70 फीसदी सीटों पर 30 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। केवल रामपुर जिले में 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। राजनीतिक दलों ने 15 सीटों पर 64 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है जिसमें सपा-कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल तथा अन्य दल शामिल हैं। वर्ष 2012 के राज्य विधानसभा चुनाव में 67 सीटों में से सपा ने 34, बसपा ने 18, भाजपा ने दस, कांग्रेस ने तीन तथा अन्य ने दो पर जीत दर्ज की थी।