राजस्थान निकाय चुनाव : शांति धारीवाल का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात

0
481

जयपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी एक दूसरे आरोप-प्रतिरोप लगा रही है। इसी बीच गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। शांति धारीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझसे निकाय चुनाव के संबंध में राय मांगी हैं। जनता से आए विचारों का मैंने अभी विश्लेषण नहीं किया है। हालांकि निकाय चुनाव से जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं है लेकिन धारीवाल ने कहा है कि आज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री चाहे तो हो इस पर चर्चा हो सकती है।

धारीवाल की अध्यक्ष्ता में बनाई कमेटी
धारीवाल ने कहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो निकाय चुनाव को लेकर जनता का इंतजार जल्द खत्म होगा। अभी तक कोई अनुशंसा नहीं माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को भी मंजूरी दे सकती है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने स्थानीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की अभी तक कोई अनुशंसा नहीं की है। बता दें कि इस साल के अंत में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। उसके बाद आगामी वर्ष की शुरुआत में पंचायत चुनाव हैं।

मंत्रियों से फीडबैक लेंगे यूडीएच मंत्री
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के निकाय प्रमुख के चुनाव पर फैसले से पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मंत्रियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे। मंत्रियों की फीडबैक के बाद धारीवाल कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव पेश करेंगे। बता दें कि इस वर्ष के अंत में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और उसके बाद आगामी वर्ष की शुरुआत में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं।

बैठक को एजेंड तय नहीं
गहलोत कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलाई गई है। बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे। कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से शनिवार को आदेश जारी किए गए थे, सभी मंत्रियों को इसकी सूचना भी भिजवा दी गई है। हालांकि बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के साथ ही कई दूसरे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। वैसे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाक के बीच शनिवार रात धारीवाल के सरकारी आवास पर दोनों के बीच लंबा मंत्रणा हुई थी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here