भरतपुर के शरीफ को आतंकियों ने मारा : परिजनों का शव लेने से इनकार, रखी ये मांगे

    0
    408

    जयपुर। ट्रक ड्राइवर शरीफ खान का शव जम्मू—कश्मीर के शोपियां से बुधवार सुबह मेवात पहुंचा। भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे के उभाका गांव में सन्नाटा और शाेक पसरा है। यहां पैतृक गांव उभाका पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर रास्ता रोक दिया। शरीफ के घरवालों के साथ ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी हैं। आश्रित को सरकारी नौकरी, 50 लाख के मुआवजे के साथ मृतक शरीफ को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है। परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।

    बेटी को इंतजार अब्बू कश्मीर से सेब लाएंगे
    ट्रल चालक शरीफ के घर से रह-रहकर उठने वाली चीत्कारें सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई। साेमवार काे आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के शाेपियां में शरीफ की जान ले ली। उसकी 9 साल की बेटी बुसरा काे अब भी पिता के कश्मीर सेब लेकर लाैटने का इंतजार है। बुसरा ने शरीफ से कहा था- अब्बू, मेरे लिए कश्मीर के सेब जरूर लाना। तभी से वह अब्बू के सेब लेकर लौटने का इंतजार कर रही है।

    आर्थिक सहायता की मांग
    शरीफ के पैतृक गांव मेवात इलाके के उभाका में परिजनों को आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा ​कि तीन बेटियों के पिता शरीफ खान परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसकी हत्या के बाद पूरे परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। जीवन-यापन के साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

    परिजनों को प्रशासन से मदद का आश्वासन
    शरीफ खान की हत्या के बाद प्रशासन की ओर से परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।एसडीएम जगदीश आर्य ने कहा कि प्रशासन की ओर पीड़ित परिवार को जो मदद संभव हो सकती है वो की जा रही है। परिजनों की मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया जा रहा है।

    ट्रांसपोर्ट का कारता था काम  
    शरीफ खान की कश्मीर के शोपियां जिले के सिंधु श्रीमल गांव में सोमवार शाम आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह वहां सेब की पेटियों को ट्रक में लोड कर रहा था। वह हरियाणा के एक ट्रांसपोर्टर के लिए काम करता था। शरीफ के मौत की खबर घर पहुंते ही उनके पैतृक गांव में मातम छाया गया।

    हत्या में हिजबुल के आतंकी शामिल
    शोपियां के एसएसपी संदीप चौधरी के मुताबिक, वारदात के दौरान ग्रामीणों ने शरीफ खान को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन आतंकवादियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया कि शुरुआती तफ्तीश में शरीफ खान की हत्या में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का हाथ होने की बात सामने आई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here