राजस्थान में मूसलाधार बारिश: नदी-नाले उफान पर, 5 की मौत, 11 जिलों में अलर्ट

    0
    137

    जयपुर। बीते कुछ दिनों से देशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राजस्थान में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, सीकर, माउंट आबू में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में राजस्थान में बारिश की वजह से 5 मौत हो चुकी है।भारी बारिश के कारण जयपुर में टोंक रोड, सीकर रोड, परकोटे सहित कई सड़काें पर दो से चार फीट तक पानी भर गया है। तेज बारिश के कारण जयपुर में 6 साल के मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई। वहीं अजमेर में RPSC के सेक्शन ऑफिसर पैर फिसलने से बह गए, सुबह नाले में उनका शव मिला। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    बनास नदी में कार फंसी, सीकर में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूबा
    सीकर में तेज बारिश के कारण सड़कों पर आधा से एक फीट तक पानी भर गया। सीकर के रेलवे स्टेशन पर पटरी पानी में डूब गई। सीकर में सबसे ज्यादा बरसात दांतारामगढ़ में 92MM दर्ज हुई। इसके अलावा सीकर शहर, धौंद, लोसल में भी 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। वहीं, माउंट आबू, जालौर, राजसमंद एरिया में हुई तेज बारिश के कारण बनास नदी का जल स्तर बढ़ गया। राजसमंद में मोही-राज्यावास के पास बनास नदी की रपट पर तेज बहाव में एक कार फंस गई, जिससे उसमें एक ड्राइवर भी फंस गया। सूचना पर ग्रामीणों और पुलिस ने क्रेन की मदद से कार चालक को बाहर निकाला।