वसुंधरा राजे की मुख्य भूमिका में सवाई माधोपुर में भाजपा की बैठक, सत्ता बदलाव के लिए निकाली जाएगी परिवर्तन यात्राएं

    0
    205

    सवाई माधोपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमीन के साथ ही डिजीटल जंग शुरू करने जा रही है। सोशल मीडियारूपी हथियार में पेपरलीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसान कर्ज माफी, वंशवाद और तुष्टिकरण जैसा बारूद भरकर गहलोत सरकार पर जबरदस्त हमले किए जाएंगे। सवाई माधोपुर में भाजपा की बैठक में वसुंधरा राजे मुख्य भूमिका में रही। भाजपा की रणथंभोर में सोमवार को संपन्न हुई दो दिवसीय चिंतन (विजय संकल्प) बैठक में विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मंथन किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राजस्थान बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

    सत्ता बदलाव के लिए परिवर्तन यात्राएं
    बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएगी। त्रिनेत्र गणेशजी सवाई माधोपुर, बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ में गोगामेडी से निकाली जायेगी परिवर्तन यात्राएं। चिंतन बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। चिंतन बैठक में जो लाइन तय होगी, उसके आधार पर ही आगामी चार महीनों में प्रदेश भाजपा की कार्ययोजना बनेगी।