मदरसे के पास फटा बारूद का ढेर: महिला उछलकर दूसरी छत पर गिरी, हाथ और पैर अलग होकर दूर जा गिरे

    0
    163

    झुंझुनूं। प्रदेश के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में एक मदरसे के पास बुधवार सुबह हुए एक तेज धमाके ने इलाके को हिलाकर रख दिया। मदरसा के सामने स्थित एक मकान में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट से एक महिला के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतनी तेज था कि महिला का शव दूसरे घर की छत पर करीब 25 फीट दूर पड़ा मिला। धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ये हादसा पटाखा बनाने वाले शौरगर परिवार में हुआ था। घटना में 27 साल की अफरीन की मौत हो गई।

    पति और दो बेटों के साथ रहती थी अफरीन
    बताया जा रहा है कि महिला अफरीन (27) पत्नी जावेद सुबह करीब आठ बजे घर की छत पर पटाखे में केमिकल भरने का काम कर रही थी। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को उदयपुरवाटी सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया है। मृतका अफरीन का पति जावेद सांप पकड़ने का काम करता है। वहीं शादी विवाह के मौके पर पटाखों की दुकान लगाता है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अयाज साढ़े तीन साल का है तथा छोटा बेटा अदनान छह माह का है।