‘कन्हैया जैसा तुम्हारा भी हाल कर देंगे’, राजस्थान में RTI कार्यकर्ता को मिली धमकी

    0
    150

    जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ सालों से अपराधियों को ही बोलबाला है। पुलिस का उनके मन से जरा सा भी खौफ नहीं है। प्रदेश के करौली में एक बार फिर कन्हैया लाल जैसा हाल करने की धमकी दी गई है। करौली में अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अशोक पाठक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा की गुहार लगाई है। अशोक पाठक ने राजस्थान सरकार और जिले के पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि मंदिर माफी की जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ने पर उसे जान से मारने की धमकी जा रही है। अशोक पाठक ने सोशल मीडिया पर एक युवक के वायरल हो रहे एक वीडियो का हवाला दिया है जिसमें उसकी फोटो लगाकर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है।

    कांग्रेस के राज में प्रदेश में अराजकता : वसुंधरा राजे
    प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून राज खत्म हो गया है। अपराधियों के मन में पुलिस और प्रशासन का डर बिल्कुल भी नहीं है। चारों तरफ अराजकता फैली हुई है। कांग्रेस के राज में पुलिस प्रशासन मजबूर, बेबस व लाचार नजर आ रह है।

    ‘तुम्हारा भी हाल कन्हैया लाल जैसा ही करेंगे’
    युवक के धमकी वाले वीडियो के वायरल होने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता अशोक पाठक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रदेश सरकार और स्थानीय पुलिस से धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अशोक पाठक ने आशंका जताई है उदयपुर में एक साल पहले हुए कन्हैया लाल हत्याकांड जैसी घटना दोबारा न हो जाए।

    क्या है पूरा मामला
    आरटीआई कार्यकर्ता अशोक पाठक के मुताबिक करौली में अमीनुद्दीन खान ने मंदिर माफी की सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है। अमीनुद्दीन खान नगर परिषद् सभापति प्रतिनिधि है।आरोप के मुताबिक त्रिलोक चंद माधुर स्टेडियम के पीछे के बेशकीमती भू-खंड को भी काटना शुरू कर दिया गया है। अशोक पाठक के आरोपों के मुताबिक अमीनुद्दीन खान यहां सैकड़ों साल पुराना एक शिव मंदिर को तोड़कर एक होटल बनाने जा रहे हैं। अशोक पाठक का कहना है जब उन्होंने पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी और एसपी से शिकायत की तो उसके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट कर दी गई और मेरे खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़काया गया। अब उसे सर तन से जुदा करने की धमकी दी जा रही है।