छोटे कपड़े पहन मंदिर में न करें प्रवेश, जयपुर के मंदिर में लगे पोस्टर, जानिए क्यों लगाई गई रोक

    0
    129

    जयपुर। उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान में भी मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर मंदिरों में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। उदयपुर के जगदीश मंदिर के बाद अब जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर प्रशासन ने भी मंदिर के बाहर और अंदर भक्तों से आग्रह किया है कि वह छोटे कपड़े और भड़काऊ कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश ना करें। भारतीय संस्कृति को बचाने का आग्रह करते हुए मंदिर में लगे पोस्टरों को लेकर मंदिर आ रहे भक्तों ने भी सही बताया है।

    मंदिर कमेटी ने इसलिए लिया ये निर्णय
    झारखंड महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बीते एक साल से मंदिर आ रहे भक्तों द्वारा यह शिकायत मिल रही थी कि मंदिर में आने वाले भक्त छोटे कपड़े और भड़काऊ कपड़े पहन कर आते हैं, जिससे भारतीय संस्कृति का अपमान होता है। इसको लेकर मंदिर कमेटी ने अब यह निर्णय लिया है। वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने बताया की भक्तों को 1 साल तक का समय दिया गया है, उसके बाद मंदिर में ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाले भक्तों की एंट्री पर शक्ति से पाबंदी लगाई जाएगी।