ज्ञान का गुरुकुल भी है ‘राजस्थान‘, भारतीय ही नहीं विदेशों से भी अपना भविष्य संवारने आते हैं छात्र

0
1145

राजस्थान अपनी खूबसूरती, सादगी और रंग—बिरंगे माहौल के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है। लाखों की तादात में हर साल पर्यटक यहां पर्यटन के लिए आते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां केवल पर्यटन ही अपनी पहचान रखता है, बल्कि राजस्थान ज्ञान का भी गुरूकुल है। top universities of rajasthan

Read more: वसुंधरा सरकार के 4 साल: क्या नहीं कर पाई हैं अब तक मुख्यमंत्री 

भारतभर से ही नहीं, विदेशों से भी छात्र अपना भविष्य संवारलने के लिए राजस्थान की भूमि पर आते हैं। राजस्थान की कुछ खास यूनिवर्सिटीज छात्रों को वह ज्ञान देती है जो विदेशों में भी नहीं मिल पाता। यही वजह है कि यहां की यूनिवर्सिटीज में विदेशी छात्रों के लिए अलग से सीटें रिजर्व रखी जाती हैं। आइए बात करते हैं आज ऐसी ही कुछ खास यूनिवर्सिटीज के बारे में जिन्हें राजस्थान का ज्ञान का गुरूकुल कहा जाता है … top universities of rajasthan

  1. बिट्स पिलानी top universities of rajasthan

top universities of rajasthan

राजस्थान का यह कॉलेज मशहूर उद्योगपति घनश्याम दास ने साल 1929 में एक इंटर कॉलेज के रूप में शुरू किया था जो आज देश के अग्रणी आईटी संस्थानों में अपना स्थान रखता है। बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेकनोलॉजी एंड साइंस नाम से इस संस्थान के राजस्थान सहित गोवा, हैदराबाद और दुबई तक में अपने कैम्पस मौजूद हैं। इसे मानद विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल है। पॉपुलर्टी इतनी है कि आईआईटी की परीक्षा के बावजूद इस संस्थान का अलग से एक से एंट्रेस टेस्ट होता है। यहां तक की देश में टेकनोलॉजी के क्षेत्र में होने वाले अधिकांश आविष्कार यही के छात्रों के हाथों होते हैं। इस साल जारी शीर्ष 100 रैंकिंग विश्वविद्यालय में बिट्स पिलानी का 13वां स्थान है। हर साल यहां के छात्र देश और विदेश के अग्रणी कंपनियों में अपने रिसर्च के लिए निकलते हैं।

  1. मणिपाल यूनिवर्सिटी top universities of rajasthan

top universities of rajasthan

अजमेर रोड स्थित सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो छात्रों में खासी पॉपुलर है। इस संस्थान का माहौल किसी 4 स्टार होटल से कम नहीं है। पहले इस संस्थान में विदेशी छात्रों का बाहुल्य था लेकिन अब राजस्थान के छात्र भी इस कॉलेज में रूचि लेने लगे हैं। हालांकि यह संस्थान थोड़ा महंगा है और इसकी फीस भी अन्य संस्थानों की तुलना में ज्यादा है लेकिन विदेशी छात्रों की मौजूदगी इस संस्थान का नाम देश में टॉप 10 कॉलेज में शामिल कराती है। हजारों की संख्या में हर साल विदेशी छात्र यहां दाखिला लेते हैं।

  1. वनस्थली विद्यापीठ top universities of rajasthan

top universities of rajasthan

राजस्थान के टोंक जिले में स्थित वनस्थली विद्यापीठ महिलाओं के लिए एक खास व बेहतर संस्थान है। कक्षा​ शिुश से लेकर स्नाकोत्तर और उसके बाद अनुसंधान तक यहां महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जाती है। भारत सरकार से इसे समविश्विद्यालय का दर्जा हासिल है। आपको बता दें कि वनस्थली का उच्च माध्यमिक विद्यालय देश का पहला गल्र्स आॅटोनॉमस स्कूल है। देशभर के अलावा यहां नेपाल, भूटान, श्रीलंका, कम्बोडिया और जापान देशों से हजारों की संख्या में छात्राएं अपना भविष्य बनाने हर साल यहां प्रवेश लेती हैं।

  1. राजस्थान यूनिवर्सिटी top universities of rajasthan

top universities of rajasthan

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जिसे इस साल की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटीज में 79वां स्थान मिला है। यह एक सरकारी संस्थान हे जो करीब 300 एकत्र इलाके में फैला हुआ है। उच्च स्तर की शिक्षा और शोध कार्यों के लिए यह एक अग्रणी संस्थान है। इस संस्थान की शुरूआत 8 जनवरी, 1947 को राजपूताना विश्वविद्यालय के नाम से शुरू किया गया था लेकिन 1956 में इसे राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम दे दिया गया। प्रदेश के 305 महाविद्यालय इसकी मान्यता से जुड़े हैं। यहां 37 विषयों में डाक्टरेट, 48 विषयों में स्नातकोत्तर, 20 विषयों में एम.फिल और 14 विषयों में स्नातक की डिग्री दी जाती है। top universities of rajasthan

  1. एज्यूकेशन आॅफ वेटेनरी एंड एनिमल साइंस top universities of rajasthan

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के लिए यह संस्थान देशभर में प्रसिद्ध है। बीकानेर जिले में स्थित यह संस्थान राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान में की जाने वाली रिसर्च व सुविधाओं के चलते इस संस्थान को अग्रणी माना जाता है। इस साल टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में राजस्थान यूनिवर्सिटी आॅफ वेटेनरी एंड एनिमल साइंसेज ने 53वां स्थान हासिल किया है। देशभर के साथ अन्य देशों के छात्र भी यहां एनिमल साइंस पर रिसर्च के लिए यहां दाखिला लेते हैं।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here