वसुंधरा सरकार के 4 साल: क्या नहीं कर पाई हैं अब तक मुख्यमंत्री

0
6864
Vasundhara Raje
Chief Minister of Rajasthan Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री vasundhara raje के राजस्थान में सुराज के 4 वर्ष पूरे हो चुकी हैं। इन 4 सालों में माननीय मुख्यमंत्री vasundhara raje ने प्रदेश के सभी विभागों और सभी केटेगिरी में अनगिनत कार्य किए व करवाए हैं। विकास की सीढ़ियों पर शायद ही ऐसी कोई मंजिल बची हो, जहां विकास न हुआ हो। बात चाहे हों कृषि की या फिर हो शिक्षा, डवलपमेंट या गरीबों पर जारी सरकारी योजनाओं की, सभी को एक समान रखते हुए सभी विभागों पर ध्यान दिया है माननीय मुख्यमंत्री vasundhara raje ने।

vasundhara raje

अब चाहे बात की जाए अजमेर में खोले गए किशनगढ़ एयरपोर्ट की या राजधानी जयपुर में द्रव्यवती नदी की या फिर रिंग रोड की, सभी ​जगहों पर मुख्यमंत्री vasundhara raje ने अपनी पहल से विकास कार्यों का नया आयाम दिया है। राजस्थान की जनता की माने तो इन 4 सालों में अब तक एक भी ऐसा काम नहीं बचा है जो मुख्यमंत्री vasundhara raje अब तक न कर पाई हों।

बात शुरू करते हैं कृषि योजनाओं से तो प्रदेश के किसान राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से खासे संतुष्ठ नजर आते हैं। मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना ने तो प्रदेश में किसानों की खुशहाली के मायने ही बदल कर रख दिए हैं। इसके अलावासोलर पंप कृषि कनेक्शन योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना, भागाशाह रोजगार सृजन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राशन वितरण योजना और अन्नपूर्णा भंड़ार जैसे अनेक योजनाएं हैं जहां माननीय मुख्यमंत्री ने प्रगतिपूर्ण कार्य किए हैं। ग्लोबल एग्रीटेकमीट की पहल भी सराहनीय कदम है।

vasundhara raje

Read More: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव नतीजे: Congress के लिए पैदा हुईं गुजरात में मुश्किलें

बात करें टेकनोलॉजी की तो अधिकतर सरकारी विभाग अब से आॅनलाइन या डिजिटल हो चुके हैं। बात करें नगर निगम की या फिर अन्य विभागों की, सभी काम डिजिटल हो चुके हैं जो पहले तक कागजी कार्यवाही तक सीमित था। अब चाहे बैंक में पैसे निकालने की बात हो या फिर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाने की, परीक्षा का आवेदन भरने की बात हो या फिर अपना आॅनलाइन स्टेटस जानने की, सभी काम आॅनलाइन हो सकते हैं। डिजिटल टेकनोलॉजी को शहर ही नहीं बल्कि गांवों तक में पहुंचाया गया है। सरकारी मोबाइल एप्लिकेशन इसी वजह से तैयार किए गए हैं।

vasundhara raje

इनके अलावा न्याय आपके द्वार, राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय, ईमित्र, ग्रामीण गौरव पथ और अन्नपूर्णा रसोई जैसे कई प्रोजेक्ट हैं जो माननयी मुख्यमंत्री के शानदार प्रयासों की गाथा गाते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था भी उनके संरक्षण में बेहतर हो रही है। एक सर्वे के अनुसार राजस्थान हिंसक घटनाओं में देश में काफी पीछे है, जो इस बात को साबित करता है। रोजगार के क्षेत्र में भी काफी प्रगति आई है। लगातार खुल रहे स्टार्टअप इसका परिणाम है।

प्रदेश में करोड़ों रूपए की सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री आवासीय योजना, ब्रिज निर्माण, द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट और बाड़मेर रिफायनरी जैसी कई ऐसी परियोजनाएं हैं जिसका कार्य काफी आगे तक पहुंच गया है और आने वाले कुछ ही महीनों में पूरा भी हो जाएगा। यह विकास कार्य माननयी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पिछले 4 सालों के सुराज की गाथा खुद ही व्यक्त करता है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here