रहने के लिहाज़ ये है राजस्थान के टॉप पांच शहर , जानिये कौन सा शहर है नंबर 1

0
1385
Top 5 Cities of Rajasthan

राजस्थान वैसे तो काफी सुंदर और अपनी अलग—अलग प्राकृतिक छटाओं से लदा हुआ प्रदेश है। हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने और इसकी संस्कृति से रूबरू होने के लिए आते हैं। साथ ही उन लोगों की भी यहां कमी नहीं है जो विभिन्न राज्यों से यहां कामकाज की तलाश में आते हैं। Top 5 Cities of Rajasthan

राजस्थान शिक्षा और तरक्की में धीरे—धीरे अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में आता जा रहा है। बाकी राज्यों की तरह यहां का वातावरण हिंसा व भागदौड़ से दूर एक शांति और संयम के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यहां बाहर से आने वालों की कोई कमी नहीं है। इसी क्रम में आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान के ऐसे 5 शहरों के बारे में जो रहने के लिहाज से सबसे अच्छे और बेहतर माने जाते हैं। आइए जानते हैं उन टॉप 5 शहरों के बारे मेंTop 5 Cities of Rajasthan

उदयपुर Top 5 Cities of Rajasthan

Top 5 Cities of Rajasthan
PC: Shaadigrapher

राजस्थान में रहने के लिहाज से उदयपुर सबसे अच्छी और शानदार जगह है। झीलों की नगरी के साथ भारत का वेनिस भी इस शहर को कहलाने का सौभाग्य प्राप्त है। उदयपुर चारों और से झीलों से घिरा हुआ है जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बयां करने के लिए काफी है। 7 अलग—अलग तरह की झीलें यहां से निकली हैं इसलिए इस शहर का नाम झीलों की नगरी पड़ा है। यह शहर राजूपती इतिहास, गौरव व वीरता से ओतप्रोत है। कई किलों के साथ यहां देखने के लिए सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी, शिल्पग्राम, जग मंदिर व जग निवास द्वीप सहित कई स्थल हैं। यहां मुख्य रूप से शिपिंग, पर्यटक और शिल्प कारीगरी के व्यापार किए जाते हैं।

जयपुर Top 5 Cities of Rajasthan

Top 5 Cities of Rajasthan

मॉर्डन लाइफ स्टाइल और शांत शहर के तौर पर जयपुर का नाम देशभर में जाना जाता है। गुलाबी नगरी जयपुर राजस्थान की राजधानी है इसलिए कई राज्यों से आए हुए लोग कामकाज की तलाश में यहां आते रहते हैं। कई लीडिंग इंडस्ट्रीज के यहां होने से काम आसानी से मिल जाता है जिससे आप अपनी रोजमर्रा की गुजर बसर कर सकते हैं। द्रव्यवती जैसे आगामी प्रोजेक्ट इस शहर की सुंदरता में चार—चांद लगाएंगे। आमेर, जल महल, सिटी पैलेस, बिड़ला मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल यहां मौजूद हैं। वल्र्ड टेक पार्क जैसे हाईटेक शॉपिंग मॉल भी यहां मौजूद हैं। कई औद्योगिक पार्क भी यहां हैं जिनमें लाखों की संख्या में लोग कार्यरत हैं। दुनिया की भीड़ से अलग थलग जयपुर शहर रहने और काम धंधे के लिहाज से काफी बेहतर जगह है।

जोधपुर Top 5 Cities of Rajasthan

Top 5 Cities of Rajasthan

थोड़ा ग्रामीण लेकिन थार के धोरों से घिरा जोधपुर शहर राजस्थान के कई सुंदर शहरों में से एक है। कैमल सफारी के तौर पर जाना जाने वाला यह शहर रहने और जीवन बसर करने के लिए एकदम परफेक्ट शहर है। माना जाता है कि यह ब्लू होम्स यानि नीले घरों की नगर है। आर्किटेक्चर का कारोबार यहां बखूबी किया जाता है।

माउंट आबू Top 5 Cities of Rajasthan

Top 5 Cities of Rajasthan

हिल स्टेशन पर रहने के शौकीनों के लिए माउंट आबू एकदम परफेक्ट जगह है। पहाड़ों की चोटी पर स्थित यह शहर अपने आप में एक अलग ही रौनक लिए हुए हैं। माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है। बारिश के दिनों में यहां का नजारा बहुत शानदार होता है और शिमला की याद दिलाता है। यहां की नक्की झील पर सर्दियों के दिनों में बर्फ की चादर चढ़ जाती है। माउंट आबू के सनसेट पॉइंट को देखने के लिए पूरी दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। पर्यटन यहां का प्रमुख व्यवसाय है। चोटी के नीचे आबू शहर में कई तरह के कारोबारी अपना व्यापार चलाते हैं।

जैसलमेर Top 5 Cities of Rajasthan

Top 5 Cities of Rajasthan

ग्रामीण संस्कृति से लगाव रखने वालों के लिए जैसलमेर से बेहतर जगह कोई नहीं। शहर के एकदम बीच में आपको शहरी संस्कृति से जुड़े लोगों से मिलाव होगा जबकि शहर के बाहरी किनारों पर रेत के धोरे और ग्रामीण संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यहां का तापमान थोड़ा गर्म जरूर रहता है लेकिन यहां की बालू रेत रात में उतने ही ठंडे और अपनेपन का अहसास कराती महसूस होगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here